Kiriburu : एनजेसीएस की कार्यप्रणाली में सुधार करें इस्पात सचिव – बीएकेएस
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने पत्र भेज कर कार्यप्रणाली में सुधार की मांग की Kiriburu (Shailesh Singh) : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने इस्पात सचिव को पुनः पत्र भेजकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री (एनजेसीएस) की कार्यप्रणाली में सुधार करने की मांग की है. एनजेसीएस में गैर निर्वाचित नेताओं की काफी अधिक संख्या होने […] The post Kiriburu : एनजेसीएस की कार्यप्रणाली में सुधार करें इस्पात सचिव – बीएकेएस appeared first on lagatar.in.
- बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने पत्र भेज कर कार्यप्रणाली में सुधार की मांग की
Kiriburu (Shailesh Singh) : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने इस्पात सचिव को पुनः पत्र भेजकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री (एनजेसीएस) की कार्यप्रणाली में सुधार करने की मांग की है. एनजेसीएस में गैर निर्वाचित नेताओं की काफी अधिक संख्या होने के कारण वर्तमान में अधिकतर निर्णय कर्मचारियों के विरुद्ध हो रहे हैं. कर्मचारी विरोधी निर्णय तथा अधिकतर निर्णय में काफी विलंब होने के कारण कर्मचारियों को काफी अधिक आर्थिक, मानसिक तथा समाजिक नुकसान हो रहा है. उदाहरण के तौर पर वेज रिवीजन 2017 को 92 माह बीतने के बाद भी अंतिम रुप नहीं दिया गया है. पूरी वेज रिवीजन प्रक्रिया भी काफी विवादास्पद तरीके से निपटाई गई है. वहीं बोनस, रात्रि पाली भत्ता तथा पे स्केल जैसे मुद्दे भी एनजेसीएस संविधान के विरुद्ध किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : लाल पानी रोकने के लिए 10 करोड़ की लागत से बनेगा चेकडैम
बीएकेएस ने एनजेसीएस में व्याप्त खामियों को बताते हुये कहा कि एनजेसीएस को रजिस्टर्ड संस्था, कमेटी नहीं बनाना है. एनजेसीएस में 80 फीसदी यूनियन नेता गैर निर्वाचित हैं, 25 यूनियन नेताओं में से 20 यूनियन नेता गैर निर्वाचित हैं. बगैर सदस्यता सत्यापन किए ही पांच यूनियनों के 15 नॉमिनेटेड लीडरों को स्थान दिया गया है. एनजेसीएस में सेल की सभी यूनिट जैसे चासनाला कोलियरी, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा माइंस, सेल रिफैक्ट्री यूनिट, दल्ली, राजहरा माइंस, कोटेश्वर लाइम स्टोन माइंस, सेंट्रल मार्केटिंग आर्गेनाइजेशन, सेल कॉरपोरेट कार्यालय, सेल की रांची यूनिट का\र्यालय से रिकॉगनाइज्ड यूनियनों को जगह नहीं दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में अबतक 18 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन
सेल की कई यूनिटों में वर्षों से रिकॉगनाइज्ड यूनियन का चुनाव नहीं होना तथा वर्षों से एक खास यूनियन को जैसे बोकारो, बर्नपुर, एएसपी दुर्गापुर, सीएफपी बर्नपुर में इंटक से जुड़ी यूनियनों तथा नेता को वर्षों से रिकॉगनाईज्ड यूनियन और नेता का लाभ दिया गया है. सेल अधिकारी वर्ग के संगठन सेफी तथा कोल इंडिया की बाई पार्टी कमेटी जेबीसीसीआई (JBCCI) की तुलना में काफी खराब लोकतांत्रिक स्थिति है. एनजेसीएस मीटिंग का कैलेंडर भी नहीं है. मीटिंग से पहले एजेंडा नहीं देना खामी है. बीएकेएस ने इस्पात सचिव से इन खामियों को सुधारने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सरायकेला नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
The post Kiriburu : एनजेसीएस की कार्यप्रणाली में सुधार करें इस्पात सचिव – बीएकेएस appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?