Kiriburu : गांजा कारोबारी ने वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, घायल
महिलाओं की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा थाना अन्तर्गत विवेक नगर निवासी गांजा कारोबारी मृत्युंजय उर्फ मनन सिंह ने पड़ोस के ही वृद्ध महेंद्र प्रसाद साव के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महेंद्र प्रसाद साव बुरी तरह घायल हो गये हैं. मारपीट की घटना […]
- महिलाओं की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा थाना अन्तर्गत विवेक नगर निवासी गांजा कारोबारी मृत्युंजय उर्फ मनन सिंह ने पड़ोस के ही वृद्ध महेंद्र प्रसाद साव के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महेंद्र प्रसाद साव बुरी तरह घायल हो गये हैं. मारपीट की घटना को देखकर आस पड़ोस की महिलाएं घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह वृद्ध को बचाया. घायल वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के दौरान मनन सिंह ने विवेक नगर में हर घर जल योजना की टंकी के पास लगाया गया जंक्शन स्विच भी तोड़ दिया है. महिलाओं ने गांजा कारोबारी मनन सिंह के खिलाफ गुवा थाना में शिकायत दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करनडीह-परसुडीह मेन रोड निर्माण समेत जनहित के मुद्दों पर भाजपा ने दिया धरना
नशा कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का किया आग्रह
घटना में घायल वृद्ध महेंद्र प्रसाद साव ने बताया कि शनिवार की सुबह बगल में रहने वाले गांजा कारोबारी मनन सिंह मेरे घर आकर काफी गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे. कारण पूछने पर उन्होंने मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर मेरे साथ मारपीट की. हमें बचाने आयी आसपास की महिलाओं को भी मनन सिंह ने गंदी-गंदी गालियां दीं. उसके बाद सभी महिलाओं ने मुझे उठा कर गुवा सेल अस्पताल में इलाज कराया और थाना में इसकी लिखित शिकायत की. महिलाओं ने पुलिस को बताया की मनन सिंह बहुत बड़ा गांजा कारोबारी है. इससे शहर के बच्चे गांजा पीने के आदी होकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. महिलाओं ने थाना प्रभारी नीतीश कुमार से इस अवैध नशा कारोबार को पूरी तरह से बंद करने तथा कारोबारी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही का आग्रह किया है. पुलिस आरोपी को पकड़ थाना ले गई है. शिकायत दर्ज करने वाली महिलाओं में जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी की गीता देवी, सुमी दास, शीलू देवी, आशा दीप, बेबी सिंह, तारा पासवान, सुमित्रा देवी, गुड़िया देवी, मगदली पूर्ति, बसंती होरो, अनीता देवी सहित अन्य शामिल हैं.
What's Your Reaction?