Kiriburu : टाटा स्टील से जमीन वापस दिलाएं – ग्रामीण

बोकना के रैयतों ने डीसी को पत्र लिख लगाई गुहार यह जमीन ग्रामीणों ने उषा मार्टिन को प्लॉट हेतु दिया था प्रबंधन ने उसे टाटा स्टील को बेच दिया Kiriburu (Shailesh Singh) :  बोकना के कुछ रैयतों ने अपनी जमीन टाटा स्टील से वापस दिलाने की पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त से गुहार लगाई है. इस संबंध […] The post Kiriburu : टाटा स्टील से जमीन वापस दिलाएं – ग्रामीण appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 17:30
 0  1
Kiriburu : टाटा स्टील से जमीन वापस दिलाएं – ग्रामीण
  • बोकना के रैयतों ने डीसी को पत्र लिख लगाई गुहार
  • यह जमीन ग्रामीणों ने उषा मार्टिन को प्लॉट हेतु दिया था
  • प्रबंधन ने उसे टाटा स्टील को बेच दिया

Kiriburu (Shailesh Singh) :  बोकना के कुछ रैयतों ने अपनी जमीन टाटा स्टील से वापस दिलाने की पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त से गुहार लगाई है. इस संबंध में गांव के रैयत सुखलाल चाम्पिया, कृष्णा चाम्पिया, सरस्वती चाम्पिया, पातोर चाम्पिया आदि ने बताया कि उनलोगों ने अपनी जमीन उषा मार्टिन लिमिटेड कंपनी को प्लॉट के लिए दिया था, जिसका खाता संख्या- 61, खेसरा संख्या- 666, रकवा संख्या- 3.55 डिसमिल है. अब उक्त कंपनी बंद हो गई है. वर्तमान में मेरी जमीन पर टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी काम कर रही है, जबकि हमलोग जमीन का एग्रीमेंट उषा मार्टिन कंपनी के साथ किये थे, जो सीएनटी के विरूद्ध है.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila : समाजसेवियों ने जरूरतमंद के बीच किया वस्त्र का वितरण

टाटा स्टील लिमिटेड के साथ हमलोगों का कोई एग्रीमेंट नहीं है. यदि उषा मार्टिन कंपनी बंद हो गई है, तो स्वत: जमीन हम लोगों की होनी चाहिए. आदिवासी जमीन को कंपनी दूसरे को नहीं बेच सकती है. इससे आदिवासी को दिया हुआ अधिकार का हनन हो रहा है. हमलोग गांव के अशिक्षित और गरीब हैं. जमीन भी अधिक नहीं है. हम लोगों की जमीन वापस होनी चाहिए, क्योंकि उषा मार्टिन कम्पनी बिक्री हो गई है. हम आदिवासी की जमीन टाटा स्टील को बिक्री करने का अधिकार उषा मार्टिन कंपनी को नहीं है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : डालसा की ओर से ओल्ड एज होम में हेल्थ कैंप का आयोजन

 

The post Kiriburu : टाटा स्टील से जमीन वापस दिलाएं – ग्रामीण appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow