Kiriburu : टीआरआई ने समाजसेवी संतोष को रांची में किया सम्मानित
Kiriburu (Shailesh Singh) : ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (टीआरआई) ने रांची में आयोजित एक सेमिनार में सारंडा के समाजसेवी संतोष कुमार पंडा को सम्मानित किया. संतोष कुमार पंडा को झारखंड ट्राइबल वेलफेयर विभाग के कमिश्नर अजय नाथ झा प्रशस्ति पत्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया. यह पुरस्कार संतोष पंडा को सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में समुदाय […] The post Kiriburu : टीआरआई ने समाजसेवी संतोष को रांची में किया सम्मानित appeared first on lagatar.in.
Kiriburu (Shailesh Singh) : ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (टीआरआई) ने रांची में आयोजित एक सेमिनार में सारंडा के समाजसेवी संतोष कुमार पंडा को सम्मानित किया. संतोष कुमार पंडा को झारखंड ट्राइबल वेलफेयर विभाग के कमिश्नर अजय नाथ झा प्रशस्ति पत्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया. यह पुरस्कार संतोष पंडा को सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में समुदाय के साथ सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं के समाधान तथा बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सतत प्रयत्नशील एवं प्रेरणा बने रहने के लिए दिया है. वे कोविड महामारी के समय बीमार तथा जरूरतमंदों की मदद कर अपने क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत बने. सारंडा के सैकड़ों जरूरतमंदों, बुजुर्गों, तथा गरीबों की मदद करने, सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में 6 वर्ष से कम उम्र के 115 बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन निःशुल्क विद्यालय चलाने, पर्यावरण सरंक्षण तथा जंगल बचाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कारनामा, एक साल पहले मृत कर्मचारी का किया स्थानांतरण
संतोष पंडा के अलावे गुवा निवासी लता कर्मकार को महिला स्वयं सहायता समूह की सशक्तीकरण हेतु प्रयत्नशील बने रहने के लिए पुरस्कृत किया गया. नोवामुंडी प्रखंड के महुदी गांव की पुनीता बारजो को एकलव्य मॉडल स्कूल की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं वन अधिकार समिति में अग्रसर भूमिका निभाने तथा ग्रामीण परिवारों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु प्रभावी भूमिका निभाने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : फ़्रेंडशिप डे पर प्रवीण स्मृति सेवा संघ लगाएगा रक्तदान शिविर
The post Kiriburu : टीआरआई ने समाजसेवी संतोष को रांची में किया सम्मानित appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?