Kiriburu : दो दिसंबर को गुवा थाना में होगी शांति समिति की बैठक
Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा शहीद दिवस के मद्देनजर 2 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से गुवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में होगी. उक्त जानकारी एसडीओ ने दी है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी राजनीतिक, मजदूर संगठनों, शांति समिति, बाजार समिति, महिला समिति के प्रतिनिधि के […] The post Kiriburu : दो दिसंबर को गुवा थाना में होगी शांति समिति की बैठक appeared first on lagatar.in.

Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा शहीद दिवस के मद्देनजर 2 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से गुवा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में होगी. उक्त जानकारी एसडीओ ने दी है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी राजनीतिक, मजदूर संगठनों, शांति समिति, बाजार समिति, महिला समिति के प्रतिनिधि के अलावे शहर के तमाम गणमान्य एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग अवश्य शामिल हों. बैठक में लोग अपना जरुरी सुझाव भी दें.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : उपायुक्त व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
The post Kiriburu : दो दिसंबर को गुवा थाना में होगी शांति समिति की बैठक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






