Kiriburu : नोवामुंडी में साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
थाना परिसर से नोवामुंडी कॉलेज तक निकाली गई रैली Kiriburu (Shailesh Singh) : 19 अक्टूबर को स्वीप गतिविधि के तहत स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा की उपस्थिति में 54 जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के नोवामुंडी थाना परिसर से नोवामुंडी कॉलेज तक वृहद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल […] The post Kiriburu : नोवामुंडी में साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक appeared first on lagatar.in.
- थाना परिसर से नोवामुंडी कॉलेज तक निकाली गई रैली
Kiriburu (Shailesh Singh) : 19 अक्टूबर को स्वीप गतिविधि के तहत स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा की उपस्थिति में 54 जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के नोवामुंडी थाना परिसर से नोवामुंडी कॉलेज तक वृहद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई. जागरूकता रैली क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहे से होते हुए नोवामुंडी कॉलेज तक पहुंची. वहां सभी को स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता के द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को पश्चिम सिंहभूम जिले में मतदान दिवस है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे बॉलीवुड कलाकार अखिलेन्द्र मिश्रा
उस दिन सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करें. साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें. अपने स्तर से कम से कम पांच लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें और उन्हें पांच लोगों को मतदान करने के लिए कहें. पश्चिम सिंहभूम जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान किया जाना है. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला खेल पदाधिकारी, टाटा स्टील के पदाधिकारी और कर्मी सहित स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी और कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: पांचवें प्रयास में झामुमो का खुला था खाता, बैद्यनाथ राम ने दिलायी थी जीत
The post Kiriburu : नोवामुंडी में साइकिल रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?