Patna : NEET पेपर लीक मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव संदेह के घेरे में है. खबर है कि जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (EOU) प्रीतम कुमार से जल्द पूछताछ करेगी. बताया गया है कि NEET परीक्षा से एक दिन पहले पटना के जिस सरकारी गेस्ट हाउस में पेपर लीक मामले में शामिल गैंग और परीक्षार्थी ठहरे हुए थे, उसे तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने बुक करवाया था.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रीतम कुमार से NH गेस्ट हाउस में बुकिंग के लिए कॉल किये जाने को लेकर पूछताछ की जायेगी
प्रीतम कुमार से NH गेस्ट हाउस में बुकिंग के लिए कॉल किये जाने को लेकर पूछताछ की जायेगी, सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी प्रीतम कुमार और पेपर लीक के मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु के बीच का कनेक्शन को खंगालेगी. जांच एजेंसी (EOU) की एक टीम कल शाम पटना से दिल्ली रवाना हो गयी थी. जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से EOU की टीम मुलाकात होगी. पेपर लीक से जुड़े सबूत शिक्षा मंत्रालय के समक्ष रखे जायेंगे.
जांच एजेंसी के काम करने के तरीके से राज्य सरकार नाराज
इस बीच खबर आयी है कि जांच एजेंसी के काम करने के तरीके से राज्य(नीतीश) सरकार नाराज है. सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी ने अभ्यर्थियों को जिस तरह सार्वजनिक रूप से पूछताछ के लिए EOU के कार्यालय में बुलाया उससे सरकार नाराज है. ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का मीडिया ट्रायल से भी सरकार के तेवर तल्ख हैं.राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए EOU के अधिकारियों को स्वतंत्र होकर काम करने का निर्देश दिया है. EOU की टीम अभी कई और अभ्यर्थियों से पूछताछ करेगी.
गेस्ट हाउस में जो लोग पकड़ाये हैं, वे प्रीतम से जुड़े हुए हैं
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने गुरुवार को कहा था कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप के माध्यम से पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था. गेस्ट हाउस में जो लोग पकड़ाये हैं, वे प्रीतम से जुड़े हुए हैं आरोप लगाया कि प्रीतम ने दबाव डाल कर गेस्ट हाउस में कमरे की बुकिंग कराई. कहा कि पूर्व में प्रीतम के फोन को गंभीरता से नहीं लिया गया था. गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए आवंटन पत्र भी नहीं दिया गया था. डिप्टी सीएम ने विभागीय कार्रवाई की बात कही.