Patamada : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने पटमदा में झारखंड-बंगाल बॉर्डर जाम किया

50 हजार पेंशन देने व जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने की मांग Patamada (Nanda Rajak) : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी ने बुधवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ासुसनी स्थित झारखंड एवं बंगाल बार्डर जाम कर दिया. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मोर्चा चाहता है कि आंदोलनकारियों […] The post Patamada : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने पटमदा में झारखंड-बंगाल बॉर्डर जाम किया appeared first on lagatar.in.

Sep 12, 2024 - 05:30
 0  2
Patamada : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने पटमदा में झारखंड-बंगाल बॉर्डर जाम किया
  • 50 हजार पेंशन देने व जेल जाने की बाध्यता समाप्त करने की मांग

Patamada (Nanda Rajak) : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी ने बुधवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र के बड़ासुसनी स्थित झारखंड एवं बंगाल बार्डर जाम कर दिया. जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मोर्चा चाहता है कि आंदोलनकारियों को 50 हजार रुपया पेंशन दी जाए एवं किसी मामले में आरोपित होने पर जेल जाने की बाध्यता सरकार समाप्त करे. जिला संयोजक विश्वजीत प्रमाणिक के नेतृत्व में सुबह 9 बजे से जाम जारी है. मौके पर पहुंची बोड़ाम पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आंदोलनकारी मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर यह आंदोलन शुरू किया गया है.

इसे भी पढ़ें :  Chandil : राम और कृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

इसमें मुख्य रूप से शरत महतो, मलिंद्र सिंह, शिवशंकर महतो, छुटुलाल महतो, शंकर महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे. दूसरी ओर कमलपुर थाना क्षेत्र के राखडीह बंगाल बॉर्डर को भी जाम कर दिया. जिससे उस क्षेत्र से भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. वहीं पटमदा के बेलटांड़ चौक में भी झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा से जुड़े आंदोलनकारियों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रर्दशन किया. जिमसें दुर्योधन महतो, रसराज महतो, दुलाल कुंभकार, बाबलू दत्त, दयानिधि कालिंदी व दयामय मोदक राखाडीह में आनंदमय महतो, अभिलाष महतो, मदन महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :  Chakradharpur : सरना धर्म कोड के लिए संसद का दरवाजा खटखटाती रहूंगी – जोबा माझी

The post Patamada : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने पटमदा में झारखंड-बंगाल बॉर्डर जाम किया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow