PMAY के 514 लाभुक प्रथम किश्त लेने के बावजूद नहीं करा रहे निर्माण
Ranchi: नगर निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में सोमवार को पीएमएवाई शाखा के साथ बैठक हुई. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के वटिर्कल 4 से संबंधित कार्यों को गति देने एवं प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करने के उद्देश्य से यह बैठक की गई. मौके पर उप प्रशासक ने पीएमएवाई शाखा से संबंधित विभिन्न कार्यों […] The post PMAY के 514 लाभुक प्रथम किश्त लेने के बावजूद नहीं करा रहे निर्माण appeared first on lagatar.in.
Ranchi: नगर निगम के उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में सोमवार को पीएमएवाई शाखा के साथ बैठक हुई. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के वटिर्कल 4 से संबंधित कार्यों को गति देने एवं प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करने के उद्देश्य से यह बैठक की गई. मौके पर उप प्रशासक ने पीएमएवाई शाखा से संबंधित विभिन्न कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली. आवश्यक निर्देश दिये. पीएमएवाई शाखा के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब 514 ऐसे लाभुक चिन्हित किये गये हैं, जो प्रथम किश्त लेने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं.
बताया कि इन लाभुकों को पहले भी तीन बार नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन आवास निर्माण में कोई प्रगति नहीं नजर आई. इस पर उप प्रशासक ने उन सभी लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया. साथ ही सामुदायिक संगठनकर्ताओं व पीएमसी के प्रतिनिधियों को जियो टैगिंग के कार्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये निर्देश दिये गये. ताकि उनके द्वारा लाभुकों को आवास निर्माण के लिये जागरुक भी किया जाये. मौके पर सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक, सामुदायिक संगठनकर्ता, पीएमसी के प्रतिनिधि एवं पीएमसी शाखा के अन्य कर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान : भाजपा
The post PMAY के 514 लाभुक प्रथम किश्त लेने के बावजूद नहीं करा रहे निर्माण appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?