Ranchi : स्वीप के बैनर तले मतदाता जागरुकता को लेकर प्रचार रथ रवाना, पोलिंग पार्टियां स्ट्रॉन्ग रूम लौटी

लोकगीत एवं नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक Ranchi : स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रांची जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में आज मंगलवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता को लेकर प्रचार रथ […]

May 22, 2024 - 05:30
 0  5
Ranchi : स्वीप के बैनर तले मतदाता जागरुकता को लेकर प्रचार रथ रवाना, पोलिंग  पार्टियां स्ट्रॉन्ग रूम लौटी
Ranchi : स्वीप के बैनर तले मतदाता जागरुकता को लेकर प्रचार रथ रवाना, पोलिंग पार्टियां स्ट्रॉन्ग रूम लौटी

लोकगीत एवं नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक

Ranchi : स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रांची जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में आज मंगलवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता को लेकर प्रचार रथ को रवाना किया गया. निर्वाची पदाधिकारी रांची, राहुल कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी स्वीप सह उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी रांची विधानसभा क्षेत्र उत्कर्ष कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सिल्ली रामनारायण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया. इस दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

राहुल कुमार सिन्हा ने रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से 25 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की

प्रचार रथ के माध्यम से रांची लोकसभा क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को लोकगीत एवं नृत्य के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा. स्थानीय कलाकारों द्वारा मतदाता जागरुकता हेतु गीत तैयार किया गया है. इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने रांची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से 25 मई 2024 को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में आप अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं अपने आसपास के लोगों, रिश्तेदारों को भी बूथ तक ले आयें और मतदान अवश्य करें.

————————————————————————

सभी पोलिंग पार्टी स्ट्रॉन्ग रूम लौटी : के रवि कुमार

Ranchi : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि झारखंड में 63.09 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है. अभी इसमें कुछ बदलाव की संभावना है. के रवि कुमार ने बताया की सभी पोलिंग पार्टी स्ट्रॉन्ग रूम पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा झारखंड में दूसरे चरण में भी महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता की तुलना में ज्यादा रही. उन्होंने कहा, इसका कारण पुरुषों का अधिक माइग्रेशन होना हो सकता है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की हजारीबाग में मतदान की प्रक्रिया को मोबाइल में रिकॉर्ड करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मतदान की प्रक्रिया को रिकॉर्ड करना धारा 138 आरपी , 188 आईपीसी के अंतर्गत आता है. जिसके तहत कार्रवाई की जाती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow