RDCA महिला प्रीमियर लीगः रागिनी की शानदार गेंदबाजी से RDCA येलो टीम जीती
Ranchi : आरडीसीए महिला प्रीमियर क्रिकेट लीग में मंगलवार को जेके प्रैक्टिस ग्राउंड में आरडीसीए येलो और आरजीसीए ब्लू के बीच मैच खेला गया. एकतरफा मुकाबले में आरडीसीए येलो ने आरडीसीए ब्लू को 10 विकेट से हराया. मैच में रागिनी की शानदार गेंदबाजी के सामने आरडीसीए ब्लू की टीम ढेर हो गयी. पहले बल्लेबाजी करते […]
Ranchi : आरडीसीए महिला प्रीमियर क्रिकेट लीग में मंगलवार को जेके प्रैक्टिस ग्राउंड में आरडीसीए येलो और आरजीसीए ब्लू के बीच मैच खेला गया. एकतरफा मुकाबले में आरडीसीए येलो ने आरडीसीए ब्लू को 10 विकेट से हराया. मैच में रागिनी की शानदार गेंदबाजी के सामने आरडीसीए ब्लू की टीम ढेर हो गयी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 100 रन बनाए. टीम के लिए विजया ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. रागिनी ने 16 रन देकर आरडीसीए ब्लू की छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वहीं आकांक्षा ने 29 रन खर्च कर दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडीसीए येलो की टीम 17.2 ओवर में बिना विकेट खोये 104 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के लिए मेघा ने नाबाद 63 व प्रियांश्री ने 26 रन बनाए. रागिनी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इसे भी पढ़ें –एग्जिट पोल हुआ फ्लॉप, एक्सिस माय इंडिया के सीईए प्रदीप गुप्ता शो के बीच में ही रो पड़े
What's Your Reaction?