UP की जनता ने राजनीति में फिर से पुराना आदर्श स्थापित किया : प्रियंका

UttarPradesh :   यूपी के चुनावी नतीजों से पूरे देश को चौंकाया है. प्रधानमंत्री सहित 12 केंद्रीय मंत्रियों में से सात मंत्री और प्रदेश सरकार के दो मंत्री चुनाव हार गये हैं. 80 लोकसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी ने 36 सीटें जीती है. वहीं बीजेपी 33, कांग्रेस 6,  RLD 2,  आजाद समाज पार्टी एक और […]

Jun 7, 2024 - 05:30
 0  4
UP की जनता ने राजनीति में फिर से पुराना आदर्श स्थापित किया : प्रियंका

UttarPradesh :   यूपी के चुनावी नतीजों से पूरे देश को चौंकाया है. प्रधानमंत्री सहित 12 केंद्रीय मंत्रियों में से सात मंत्री और प्रदेश सरकार के दो मंत्री चुनाव हार गये हैं. 80 लोकसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी ने 36 सीटें जीती है. वहीं बीजेपी 33, कांग्रेस 6,  RLD 2,  आजाद समाज पार्टी एक और अपना दल ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने 17 सीट पर चुनाव लड़ा था जिनमें से उसे छह सीट पर कामयाबी मिली.  यूपी के चुनावी नतीजे को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपनी पार्टी के प्रदर्शन के लिए जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की जागरूक जनता ने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि कि जनता ने बताया कि उनके मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की कीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.

जनता ने देश की गहराई व सच्चाई को समझा, पूरे भारत को संविधान को बचाने का ठोस संदेश दिया

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रूके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखायी. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुकदमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नजरबंद किया गया, मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे. मुझे गर्व है कि आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया. आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की कीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow