UP : बिहार पुलिस की बस बलिया में दुर्घटनाग्रस्त, 29 जवान घायल, 10 की हालत गंभीर

UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश के बलिया में नेशनल हाइवे 31 पर मंगलवार की रात बिहार आर्म्स पुलिस की बस पलटकर नदी में गिर गयी. इस हादसे में बस में सवार 29 जवान घायल हो गये. हादसे के बाद घायल जवानों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा बैरिया में भर्ती कराया गया. 10 जवानों की गंभीर […] The post UP : बिहार पुलिस की बस बलिया में दुर्घटनाग्रस्त, 29 जवान घायल, 10 की हालत गंभीर appeared first on lagatar.in.

Oct 31, 2024 - 05:30
 0  2
UP :  बिहार पुलिस की बस बलिया में दुर्घटनाग्रस्त, 29 जवान घायल, 10 की हालत गंभीर

UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश के बलिया में नेशनल हाइवे 31 पर मंगलवार की रात बिहार आर्म्स पुलिस की बस पलटकर नदी में गिर गयी. इस हादसे में बस में सवार 29 जवान घायल हो गये. हादसे के बाद घायल जवानों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा बैरिया में भर्ती कराया गया. 10 जवानों की गंभीर हालत को देखते हुए को डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सभी जवान सुरक्षित बताये जा रहे हैं.

अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी थी बस

जानकारी के अनुसार, सभी जवान दीपावली और छठ पर्व पर ड्यूटी के लिए बिहार के रोहतास से सिवान के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान रास्ते में बलिया के बैरिया इलाके के पास देर रात बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गयी. इस दुर्घटना में बस में सवार 29 जवान घायल हो गये. घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा बैरिया ले जाया गया, जहां 10 जवानों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया. बिहार के डुमराव में तैनात जवान अमित भी घायल हैं. उनका इलाज भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि छठ और दीपावली के अवसर पर ड्यूटी के लिए 40 जवान दो बसों में सवार होकर डेहरी से सिवान जा रहे थे. रात करीब एक बजे के आसपास एक बस के ड्राइवर को झपकी आ गयी और बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी.

The post UP : बिहार पुलिस की बस बलिया में दुर्घटनाग्रस्त, 29 जवान घायल, 10 की हालत गंभीर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow