UP : विधानसभा में पान मसाला खाकर थूकने पर भड़के स्पीकर, सदन की गरिमा बनाये रखने की दी चेतावनी

UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक विवादित घटना ने सदन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिये. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर पान मसाला खाकर थूकने की घटना पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने अनुशासनहीनता पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तुरंत सफाई कराई. साथ ही सभी सदस्यों […]

Mar 5, 2025 - 05:30
 0  2
UP :  विधानसभा में पान मसाला खाकर थूकने पर भड़के स्पीकर, सदन की गरिमा बनाये रखने की दी चेतावनी

UttarPradesh :  उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक विवादित घटना ने सदन की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिये. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर पान मसाला खाकर थूकने की घटना पर कड़ी नाराजगी जतायी. उन्होंने अनुशासनहीनता पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तुरंत सफाई कराई. साथ ही सभी सदस्यों से विधानसभा की स्वच्छता और मर्यादा बनाये रखने की अपील की.

खुद अपनी गलती स्वीकार कर लें तो ठीक, अन्यथा मुझे बुलवाना पड़ेगा

अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू करते ही इस घटना की तीव्र भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि यह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है. आज सुबह मुझे सूचना मिली कि एक माननीय सदस्य ने सदन में पान मसाला थूक दिया. मैंने स्वयं इसे साफ कराया.

 अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस सदस्य ने यह कृत्य किया है, उसकी पहचान हो चुकी है. मैंने वीडियो में देखा है. लेकिन मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता. यदि वह सदस्य खुद अपनी गलती स्वीकार कर लेता है, तो ठीक है, अन्यथा मुझे उसे बुलवाना पड़ेगा.

महाना ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे सदन की स्वच्छता और गरिमा बनाये रखें. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विधानसभा केवल एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि 403 विधायकों और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की है. इसे सम्मानित और स्वच्छ बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.

सभी सदस्यों को निर्देश भी दिया कि यदि वे किसी साथी को इस तरह की हरकत करते देखें, तो उन्हें तुरंत रोकें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow