अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं के साथ अभद्रता मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की

 Ranchi :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवक की तत्काल गिरफ्तारी और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली नगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की है. घटना सीसीटीवी फुटेज […]

Dec 14, 2024 - 05:30
 0  1
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं के साथ अभद्रता मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की

 Ranchi :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले युवक की तत्काल गिरफ्तारी और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली नगर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की है.

घटना सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल

एबीवीपी की केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं प्रदेश सह मंत्री दिशा दित्या ने बताया कि 6 दिसंबर, शुक्रवार सुबह लगभग 7:22 बजे रांची के अपर बाजार स्थित बनारसी मिष्ठान्न गली में स्कूली छात्राओं के साथ एक युवक द्वारा अभद्रता और छेड़खानी करने की घटना सामने आयी. यह घटना सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिससे छात्राओं और उनके अभिभावकों में भय और आक्रोश है.

दिशा दित्या ने कहा कि इस घटना की जांच कर आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाये ताकि समाज में एक उदाहरण पेश हो सके. उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए राज्य में कठोर कानून बनाने और अपराधियों को सख्त दंड देने की मांग की. विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल से मिलकर इस विषय में उचित कदम उठाने की योजना भी बनाई है.

रांची में बढ़ते अपराधों पर चिंता

एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय ने बताया कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, रांची में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों में वृद्धि हो रही है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि भयमुक्त रांची बनाने के लिए ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाए जायें.

मिशन साहसी के तहत  आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम

महिला सशक्तिकरण की दिशा में विद्यार्थी परिषद ने “मिशन साहसी” के तहत विभिन्न शैक्षणिक परिसरों में निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है. इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है. एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वे इस मामले को उच्च स्तर तक ले जाएंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow