अच्छी खबर: रांची से होगा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन
Ranchi: महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने जा रहा है. महाकुंभ मेला के अवसर पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची–टूण्डला–रांची (ट्रेन संख्या 08067/08068) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का ऐलान किया है. ट्रेन संख्या 08067 रांची–टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल […]
Ranchi: महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने जा रहा है. महाकुंभ मेला के अवसर पर ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची–टूण्डला–रांची (ट्रेन संख्या 08067/08068) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का ऐलान किया है.
ट्रेन संख्या 08067 रांची–टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को रांची से प्रस्थान करेगी(केवल 01 ट्रिप). इस ट्रेन का रांची प्रस्थान 10:30 बजे, मूरी आगमन 11:38 बजे प्रस्थान 11:40 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:55 बजे प्रस्थान 13:00 बजे, गोमो आगमन 14:05 बजे प्रस्थान 14:10 बजे, गया आगमन 16:10 बजे प्रस्थान 16:15 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन 19:45 बजे प्रस्थान 19:55 बजे, प्रयागराज आगमन 23:10 बजे प्रस्थान 23:20 बजे, गोविन्दपुरी आगमन 02:00 बजे प्रस्थान 02:05 बजे एवं टूण्डला आगमन 06:30 बजे होगा.
ट्रेन संख्या 08068 टूण्डला–रांची कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी को टूण्डला से प्रस्थान करेगी (केवल 01 ट्रिप). इस ट्रेन का टूण्डला प्रस्थान 16:20 बजे, गोविन्दपुरी आगमन 20:00 बजे प्रस्थान 20:05 बजे, प्रयागराज आगमन 01:00 बजे प्रस्थान 01:10 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आगमन 05:20 बजे प्रस्थान 05:30 बजे, गया आगमन 08:40 बजे प्रस्थान 08:45 बजे, गोमो आगमन 11:25 बजे प्रस्थान 11:30 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 12:45 बजे प्रस्थान 12:50 बजे, मूरी आगमन 13:50 बजे प्रस्थान 13:52 बजे और रांची आगमन 15:50 बजे होगा.
इन ट्रेनों में एसएलआरडी का 01 कोच, जनरेटर यान का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 08 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच, वातानुकूलित 3-टियर ईकानमी के 04 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 18 कोच होंगे.
इसे भी पढ़ें –मोहन भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
What's Your Reaction?