अबुआ आवास आवंटन गड़बड़ी पर बोले अधिकारी: दोषी कर्मी व झूठे लाभुकों पर होगी कार्रवाई

Ashish Tagore Latehar: जिले के महुआडांड़ प्रखंड में अबुआ आवास आवंटन में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. इसे लेकर क्षेत्र में असंतोष उभर रहा है. ग्रामीणों में रोष है. इससे पहले उपायुक्त के जनता दरबार में भी अबुआ आवास आवंटन में अनियमितिता की शिकायत आती रही है. आरोप तो यह भी है कि पैसों का […]

May 29, 2024 - 17:30
 0  4
अबुआ आवास आवंटन गड़बड़ी पर बोले अधिकारी: दोषी कर्मी व झूठे लाभुकों पर होगी कार्रवाई

Ashish Tagore
Latehar: जिले के महुआडांड़ प्रखंड में अबुआ आवास आवंटन में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. इसे लेकर क्षेत्र में असंतोष उभर रहा है. ग्रामीणों में रोष है. इससे पहले उपायुक्त के जनता दरबार में भी अबुआ आवास आवंटन में अनियमितिता की शिकायत आती रही है. आरोप तो यह भी है कि पैसों का लेनदेन कर जरूरतंदों का सूची से नाम काट कर संपन्न लोगों को जोड़ दिया जा रहा है. यही कारण है कि अब अबुआ आवास आवंटन में अनियमितता की जांच करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने भी कहा कि अबुआ आवास योजना सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. जरूरतमदों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए. इस योजना का मुख्य उदेश्य गरीब और अन्य अर्हत्ता रखने वाले ग्रामीणों को रहने के लिए उनका अपना आशियाना की व्यवस्था करना है. अगर जरूरतमंद का हक मार कर किसी संपन्न लोगों को दिया गया तो इसकी जांच करायी जायेगी. जांच में दोषियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने भी कहा कि अगर अबुआ आवास आवंटन में अनियमितता बरती गयी है तो इसकी जांच करायी जायेगी. जांच के बाद दोषी कर्मी और झूठी जानकारी देने वाले लाभुकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि शुभम संदेश ने अपने 29 मई के अंक में महुआडांड़ में अबुआ आवास आवंटन में अनियमितता की खबर प्रमुखता से छापी है.

abua awas

इसे भी पढ़ें – मणिशंकर अय्यर की चीनियों के कथित हमले वाली टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता दर्शाती है : भाजपा

क्या है मामला

दरअसल जिला के महुआडांड़ में अबुआ आवास योजना आवंटन में प्रावधानों की अनदेखी करने का मामला सामने आया है. महिला सामाजिक कार्यकर्त्ता अफसाना खातून ने सूचना का अधिकार के तहत अबुआ आवास आवंटन की सूची मांगी थी. सूची मिलने के बाद आठ सदस्यीय सत्यापन टीम ने सूची में दर्ज कई लाभुकों के वास्तिविक स्थिती का सत्यापन किया. इसमें चौकाने वाले कई तथ्य सामने आये. सत्यापन में पाया गया कि महुआडांड़, रामपुर व दीपाटोली पंचायतों के 13 परिवारों को अबुआ आवास योजना आवंटित किया गया है. कई ऐसे परिवारों को भी अबुआ आवास आवंटित किया गया है, जिनका पहले से ही दो-तीन पक्का मकान है. जिनके पति सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस में हैं, उन्हें भी अबुआ आवास आवंटित किया गया है. अन्य कई ऐसे साधन संपन्न लाभुक हैं, जिन्हें प्रावधानों को दरकिनार कर अबुआ आवास दे दिया गया है.

जिले में अबुआ आवास के 60 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं

बीते दिसंबर माह में झारखंड सरकार द्वारा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी पंचायतों में किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले में कुल 90 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से 60 हजार आवेदन सिर्फ अबुआ आवास के लिए जमा किये गये थे.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस ने पूछा, मोदी बतायें… क्या शुभेंदु अधिकारी वाशिंग मशीन में धुल कर साफ हो गये… भगवान जगन्नाथ आपके भक्त हैं…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow