अमित शाह की महाराष्ट्र की रैलियां रद्द, दिल्ली रवाना, वजह मणिपुर हिंसा!

Mumbai : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की महाराष्ट्र में शनिवार को सभी रैलियां रद्द होने की खबर है. वे अचानक नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार शाह आज महाराष्ट्र में चार जनसभाओं(गढ़चिरौली, वर्धा, काटोल और सांवेर) में संबोधित करने वाले थे. अमित शाह की जगह अब स्मृति ईरानी इन […] The post अमित शाह की महाराष्ट्र की रैलियां रद्द, दिल्ली रवाना, वजह मणिपुर हिंसा! appeared first on lagatar.in.

Nov 18, 2024 - 05:30
 0  1
अमित शाह की महाराष्ट्र की रैलियां रद्द, दिल्ली रवाना,  वजह मणिपुर हिंसा!

Mumbai : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की महाराष्ट्र में शनिवार को सभी रैलियां रद्द होने की खबर है. वे अचानक नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार शाह आज महाराष्ट्र में चार जनसभाओं(गढ़चिरौली, वर्धा, काटोल और सांवेर) में संबोधित करने वाले थे. अमित शाह की जगह अब स्मृति ईरानी इन जगहों पर चुनावी जनसभा करेंगी. बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. 288 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी.

रैलियां रद्द करने के पीछे कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

सूत्रों के अनुसार मणिपुर में हुई ताजा हिंसा की वजह से अमित शाह की चुनावी रैलियां रद्द हो गयी. हालांकि उनकी रैलियां रद्द करने के पीछे कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह मणिपुर में अस्थिर हालात की वजह से हो सकता है. शाह लगातार मणिपुर के हालात पर नजर रखे हुए हैं. वे लगातार उच्चाधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं.

डीजी सीआरपीएफ मणिपुर रवाना

सूचना है कि मणिपुर के हालात को देखते हुए डीजी सीआरपीएफ मणिपुर रवाना हो गये हैं. डीजी वहां कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नये सिरे से टीम बनाई जा रही है. खबरों के अनुसार मणिपुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गयी थी, वहां फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है बिश्नुपुर इंफाल जीरिबीम इलाकों में दोबारा कर्फ्यू लगाया गया है.

The post अमित शाह की महाराष्ट्र की रैलियां रद्द, दिल्ली रवाना, वजह मणिपुर हिंसा! appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow