अमित शाह ने कहा, मादक पदार्थों का अवैध कारोबार भारत के लिए चुनौती… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

  Lagatar Desk केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि मादक पदार्थों का अवैध कारोबार ना केवल भारत के लिए चुनौती है, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है. उन्होंने कहा कि यदि दृढ़ संकल्प और रणनीति के साथ आगे बढ़ा जाये, तो देश इस खतरे के खिलाफ लड़ाई जीत सकता है. शाह ने […] The post अमित शाह ने कहा, मादक पदार्थों का अवैध कारोबार भारत के लिए चुनौती… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

Aug 26, 2024 - 05:30
 0  2
अमित शाह ने कहा, मादक पदार्थों का अवैध कारोबार भारत के लिए चुनौती… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

  Lagatar Desk

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि मादक पदार्थों का अवैध कारोबार ना केवल भारत के लिए चुनौती है, बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है. उन्होंने कहा कि यदि दृढ़ संकल्प और रणनीति के साथ आगे बढ़ा जाये, तो देश इस खतरे के खिलाफ लड़ाई जीत सकता है. शाह ने आज  छत्तीसगढ़ स्थित नवा रायपुर के एक होटल में छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के परिदृश्य पर एक बैठक को संबोधित किया. इससे पहले  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के संभागीय कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया.

नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया

बैठक में शाह ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ लड़ाई में सफलता प्राप्त करने के लिए ‘मादक पदार्थों का पता लगाने, नेटवर्क को नष्ट करने, अपराधी को हिरासत में लेने और नशे के आदी लोगों का पुनर्वास’ करने के चार सूत्रों पर जोर दिया. शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक देश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, जब देश की आजादी का 100 वां वर्ष मनाया जायेगा. धीरे-धीरे यह संकल्प 130 करोड़ आबादी का संकल्प बन गया है. मेरा मानना है कि नशा मुक्त भारत का संकल्प एक समृद्ध, सुरक्षित और गौरवशाली भारत बनाने में बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, अवैध मादक पदार्थों का कारोबार ना केवल भारत के लिए एक चुनौती है, बल्कि यह एक वैश्विक मुद्दा है.

कई देश इसके खिलाफ अपनी लड़ाई हार चुके हैं

मेरा मानना है कि देश में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की ज्यादा जरूरत है. अगर हम दृढ़ संकल्प और रणनीति के साथ लड़ें तो हम यह लड़ाई जीत सकते हैं. मुझे कहने में झिझक नहीं है कि कई देश इसके खिलाफ अपनी लड़ाई हार चुके हैं.शाह ने कहा,मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का उद्देश्य ना केवल युवाओं को बर्बाद करना है बल्कि मादक पदार्थों के व्यापार से उत्पन्न अवैध धन का उपयोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी किया जाता है. यह हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी भी है कि कतई बर्दाश्त नहीं करने (जीरो टॉलरेंस) की नीति के साथ देश को नशा मुक्त बनाया जाये.

छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के उपयोग पर चिंता व्यक्त की

केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के उपयोग पर भी चिंता व्यक्त की और कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में मादक पदार्थों के दुरुपयोग का प्रतिशत 1.45 है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है. छत्तीसगढ़ की सीमा उड़ीसा और आंध्र प्रदेश सहित सात राज्यों से लगती है, जहां से मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 4.98 प्रतिशत गांजे का नशे के लिए उपयोग किया जाता है जो राष्ट्रीय औसत 2.83 प्रतिशत से अधिक है, जो हमारे लिए चिंता का विषय है. राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए शाह ने बैठक की शुरुआत में नवा रायपुर में ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ के संभागीय कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य के परिसरों पर छापे :  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान संस्थान में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में कोलकाता स्थित उनके परिसरों पर रविवार को छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी शहर में 14 अन्य स्थानों पर भी तलाशी कर रही है. छापेमारी के दौरान सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के डेमोस्ट्रेटर डॉ. देबाशीष सोम के आवास पर भी पहुंचे.  आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली द्वारा तीन दिन पहले दर्ज कराई गयी शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गयी है.

जेल में किया जा रहा है संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट :   आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कोलकाता की प्रेजीडेंसी जेल में किया जा रहा है जहां वह बंद है.  इसके अलावा पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद चार चिकित्सकों और एक नागरिक स्वयंसेवक समेत छह अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट’सीबीआई के कोलकाता स्थित कार्यालय में किया गया. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निकट लागू निषेधाज्ञा की अवधि को एक और सप्ताह के लिए यानी 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है.

भारत, अमेरिका साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर काम करने और एक-दूसरे के अनुभवों से लाभ उठाने के इच्छुक हैं. उन्होंने शनिवार को मैरीलैंड में एक शीर्ष अमेरिकी नौसैन्य युद्ध सामग्री केंद्र का निरीक्षण करने के बाद यह टिप्पणी की.  सिंह अमेरिका और भारत के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अमेरिका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.  सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कार्डेरॉक में नौसैन्य सतह युद्ध सामग्री केंद्र का दौरा किया और इस केंद्र में किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयोगों को देखा, उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका मिलकर काम करने तथा एक-दूसरे के अनुभवों से लाभ उठाने के इच्छुक हैं.  इससे पहले, सिंह ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की,.

बांग्लादेश के पूर्व कपड़ा एवं जूट मंत्री ढाका में गिरफ्तार : बांग्लादेश के पूर्व कपड़ा एवं जूट मंत्री गुलाम दस्तगीर गाजी को ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों के खिलाफ सख्त कदम उठाये हैं. खबरों में यह जानकारी दी गयी. यह हसीना कैबिनेट के पहले मंत्री की गिरफ्तारी है. बता दें कि शेख हसीना और उनकी पार्टी के नाताओं में पर हत्या और दंगे समेत अब तक 40 से ज्यादा मामलों में मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं.   डेली स्टार’अखबार ने पल्टन पुलिस थाने के प्रभारी मोल्ला मोहम्मद खालिद हुसैन के हवाले से बताया कि 76 वर्षीय नेता को शनिवार देर रात करीब तीन बजे राजधानी ढाका के पियरगोली इलाके में एक घर से हिरासत में लिया गया. ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, ढाका पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी)’ कार्यालय ले आयी

10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण 95,522 करोड़ रुपये बढ़ा  :   देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से बीते सप्ताह 95,522.81 करोड़ रुपये बढ़े. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचयूएल सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 29,634.27 करोड़ रुपये बढ़कर 20,29,710.68 करोड़ रुपये रहा.  टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,167.83 करोड़ रुपये बढ़कर 16,15,114.27 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 15,225.36 करोड़ रुपये बढ़कर 6,61,151.49 करोड़ रुपये रहा. भारती एयरटेल का एमकैप 12,268.39 करोड़ रुपये बढ़कर 8,57,392.26 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 11,524.92 करोड़ रुपये बढ़कर 8,47,640.11 करोड़ रुपये रहा.आंकड़ों के अनुसार आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,965.14 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,364.24 करोड़ रुपये हो गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,498.89 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,578.99 करोड़ रुपये रहा.

  बलिया में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी चाचा गिरफ्तार :   उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ उसके चाचा ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने रविवार को दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बांसडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी के साथ उसके सगे चाचा लालजी (45) ने 23/24 अगस्त की दरमियानी रात बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि घटना के समय किशोरी घर पर अपने छोटे भाई और बहन के साथ सो रही थी, तभी छत के सहारे लालजी घर में घुस गया तथा जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया.

छत्तीसगढ़  में इनामी नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण :   छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में इनामी नक्सली दंपती ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले में नक्सली टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी और उसकी पत्नी प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्होंने बताया कि टिकेश नगरी एरिया कमेटी और गोबरा एलओएस का सदस्य तथा प्रमिला सीता नदी एरिया कमेटी की सदस्य है. उनके सर पर पांच—पांच लाख रुपए का इनाम है. अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपती ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें नक्सली संगठन में रहकर दांपत्य जीवन और पारिवारिक सुख से वंचित रहना पड़ रहा था. उन्होंने नक्सलियों के जीवन शैली और विचारधारा से क्षुब्ध होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर रहने का संकल्प लिया है.

 पुणे में आपत्तिजनक नारे लगाने को लेकर 300 लोगों पर मुकदमा  :  पुलिस ने पुणे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक प्रदर्शन के दौरान  आपत्तिजनक नारे लगाये जाने के बाद करीब 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि धार्मिक नेता रामगिरि महाराज द्वारा इस्लाम के खिलाफ हाल में की गयी कथित टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को एक ‘सर्वधर्म समभाव महामोर्चा आयोजित किया गया था, उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान कथित आपत्तिजनक नारे लगाये गये थे।. पुलिस के अनुसार, मोर्चा बिना अनुमति के आयोजित किया गया और नारों से समुदायों के बीच साम्प्रदायिक तनाव और शत्रुता पैदा हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मोर्चा में भाग लेने वाले 200-300 लोगों के खिलाफ बंडगार्डन पुलिस थाने में एक अपराध दर्ज किया गया है.

तन्वी पत्री ने एशियाई अंडर-15 का खिताब जीता : भारतीय खिलाड़ी तन्वी पत्री ने चीन के चेंग्दू में रविवार को खेले गए फाइनल में वियतनाम की थि थू हुयेन गुयेन को सीधे गेम में हराकर बैडमिंटन एशिया अंडर-17 एवं अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 वर्ग में लड़कियों का एकल खिताब जीता. शीर्ष वरीयता प्राप्त 13 वर्षीय तन्वी ने 34 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में अपनी दूसरी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी पर 22-20 21-11 से जीत हासिल की. तन्वी इस जीत से सामिया इमाद फारूकी और तस्नीम मीर की सूची में शामिल हो गयी, जिन्होंने क्रमशः 2017 और 2019 में अंडर-15 लड़कियों का एकल खिताब जीता था.

 

 

The post अमित शाह ने कहा, मादक पदार्थों का अवैध कारोबार भारत के लिए चुनौती… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow