अमेरिका : राष्ट्रपति ट्रंप आज अपने पद की शपथ लेंगे, कहा, देश को और महान बनायेंगे…जयशंकर, मुकेश अंबानी समरोह के मेहमान होंगे
Washington : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री जाकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अज्ञात अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पूर्व वॉशिंगटन में आयोजित मेक अमेरिका […]
Washington : डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री जाकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अज्ञात अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पूर्व वॉशिंगटन में आयोजित मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) रैली में बोले, हम अपने देश को पहले से कहीं अधिक महान बनाने जा रहे हैं. हम अपने देश को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे हैं.
#WATCH | Washington DC, USA | At the Make America Great Again (MAGA) Victory Rally, President-elect Donald Trump says, “We are going to make our country greater than ever before… We are going to take back our country tomorrow at noon. The curtain closes on 4 long years of… pic.twitter.com/MhUsKKECtu
— ANI (@ANI) January 19, 2025
#WATCH | Washington DC, USA | President-elect Donald Trump and Vice President-elect JD Vance lay wreath at the Tomb of the Unknown Soldier at Arlington National Cemetery.
[Source: U.S. Network Pool via Reuters] pic.twitter.com/La1WLwKH46
— ANI (@ANI) January 19, 2025
ट्रंप ने समर्थकों से कहा, वह यूक्रेन में युद्ध खत्म करा देंगे
शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध भी खत्म करा देंगे और पश्चिम एशिया में अराजकता को बढ़ने से रोकेंगे. दावा किया कि अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए भी सबसे आक्रामक अभियान चलाने का आदेश देंगे. साथ ही ट्रंप ने चीन पर हमलावर होते हुए कहा, हमें टिकटॉक को बचाने की जरूरत है. कहा कि हम अपना बिजनेस चीन के हवाले नहीं कर सकते. ट्रंप की घोषणा के कुछ समय बाद ही अमेरिका में टिकटॉक की सेवाएं फिर चालू हो गयीं.
बाइडन प्रशासन के कार्यकाल पर असफल, भ्रष्ट होने का आरोप
जान लें कि अमेरिकी कानून के तहत अमेरिका में शनिवार शाम से टिकटॉक की सेवाएं समाप्त हो गयी थी. जो बाइडन पर निशाना साधते हुए कहा, अमेरिका में पतन के चार लंबे साल का पर्दा गिर चुका है. हम अमेरिकी शक्ति और समृद्धि, सम्मान और गौरव के एक नये दिन का शुभारंभ करने जा रहे हैं. बाइडन प्रशासन के कार्यकाल पर असफल, भ्रष्ट करार देते हुए कहा कि हम एक राजनीतिक प्रतिष्ठान के शासन को समाप्त करने जा रहे हैं. हम इसे अब और बर्दाश्त करने नहीं जा रहे.
अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
आज ट्रंप अमेरिकी परंपरा के अनुसार देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री गये. उनके साथ उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस ने भी सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की. समारोह में दोनों की पत्नियां मेलानिया और भारतवंशी ऊषा वेंस भी मौजूद थी.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी समारोह में शामिल होंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी समारोह में शामिल हो रहे हैं. ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क, अमेज़ॅन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग भी समारोह के मेहमान होंगे. इनके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, ,पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटेउज मोराविक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज शामिल होंगे. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन, बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण कई परंपराओं को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?