अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर अपहरण-मारपीट का मामला दर्ज…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

Lagatar Desk  अयोध्या से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. सांसद के बेटे के खिलाफ अयोध्या की नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पीड़ित रोहित तिवारी की शिकायत पर गयी है. रोहित ने अपनी शिकायत […] The post अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर अपहरण-मारपीट का मामला दर्ज…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 17:30
 0  1
अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर अपहरण-मारपीट का मामला दर्ज…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

Lagatar Desk 

अयोध्या से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. सांसद के बेटे के खिलाफ अयोध्या की नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पीड़ित रोहित तिवारी की शिकायत पर गयी है. रोहित ने अपनी शिकायत में अजीत प्रसाद पर गाड़ी से अपहरण कर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है. रोहित के अनुसार, विवाद जमीन खरीदने के दौरान कमीशन को लेकर हुआ था. रोहित ने तहरीर में बताया कि अजीत प्रसाद ने उन्हें तमंचा दिखाया और गाड़ी में बुरी तरह पीटा. आरोप है कि उन्हें तहसील के पास गाड़ी रोककर एक लाख रुपये वापस लेने का वीडियो भी बनाया गया. इस घटना में अजीत प्रसाद के साथ राजू यादव, श्रीकांत राय और 10-15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों का नाम शामिल है. पीड़ित रोहित तिवारी पूराकलंदर के पलिया रिसाली गांव का रहने वाला है.

 अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे हैं : अजीत प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे हैं. वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अजीत प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कर आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इन लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में क्राइम नंबर 528/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना ने अयोध्या में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है. गौरतलब है कि अवधेश प्रसाद 2024 लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर सांसद बने हैं. इससे पहले वह 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक बने थे. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गई. सपा इस सीट से उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है.

जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा : भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर लिखा, फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिन्हें आजकल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का अपहरण करके उसकी पिटाई की. सपा कुछ सीटें क्या जीत गयी, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा. उत्तर प्रदेश में एक कहावत है. जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा.  ये उसी का प्रमाण है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में असम के गैंडे पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विश्व गैंडा दिवस पर असम के काजीरंगा नेशनल पार्क के गैंडों की फोटो शेयर की. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.   हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपका धन्यवाद! आपके नेतृत्व में असम के गैंडे पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं. 2016 में डबल इंजन की सरकार के सत्ता में आने के बाद से, अवैध शिकार में 86 प्रतिशत की कमी आयी है. हम अपनी जीवंत विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए बहुत आभारी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में कुछ समय पहले भ्रमण करते हुए अपनी कई फोटो शेयर की थीं.

इन फोटोज में प्रधानमंत्री पार्क के अंदर हाथी पर बैठ कर गैंडो को देख रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आज विश्व गैंडा दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह की सबसे प्रतिष्ठित प्रजातियों में से एक-गैंडे की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं. पिछले कई वर्षों से गैंडे के संरक्षण के प्रयासों में शामिल सभी लोगों को बधाई. यह बेहद गर्व की बात है कि भारत में बड़ी संख्या में एक सींग वाले गैंडे हैं. मैं असम में काजीरंगा नेशनल पार्क की अपनी यात्रा को भी याद करता हूं और आप सभी से वहां जाने का आग्रह करता हूं.

केजरीवाल को असफल मुख्यमंत्री के तौर पर याद करेगी दिल्ली:  भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को अरविंद केजरीवाल सरकार के दस सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कटाक्ष किया है. कपिल मिश्रा का कहना है कि दिल्ली केजरीवाल को एक भ्रष्ट और असफल मुख्यमंत्री के तौर पर याद करेगी. कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का दस साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा भी दे दिया है. अब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री नहीं है. उन्होंने 10 साल पहले जो वादे किए थे, उन वादों का आज नतीजा क्या है, उनकी आज स्थिति क्या है. 70 में से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ.

10 साल दिल्ली बेहाल यह उसकी सच्चाई है : 10 साल दिल्ली बेहाल यह उसकी सच्चाई है. चाहें उनका जन लोकपाल का वादा हो, स्वराज का वादा हो, 500 स्कूल खोलने का वादा हो, 20 कॉलेज खोलने का वादा हो, यमुना की सफाई का वादा हो, साफ पर्यावरण का वादा हो, आठ लाख नौकरियों का वादा हो, कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा हो, ऐसा कोई भी वादा पिछले दस साल में वो पूरा नहीं किया गया है. दिल्ली उनको एक भ्रष्ट और असफल मुख्यमंत्री के तौर पर याद करेगी. भाजपा नेता ने आगे कहा कि सरकार में काम कुछ नहीं हो रहा है. यह समझते हुए केजरीवाल कुर्सी छोड़कर भाग गए हैं. सभी समस्याओं का ठीकरा नये मुख्यमंत्री के ऊपर फोड़ दिया जायेगा.

जीएसटी 2.0 से देश के विकास को मिलेगी रफ्तार, टैक्स प्रक्रिया होगी आसान  :    गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को मोदी सरकार के सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक माना जाता है. इससे अप्रत्यक्ष कर (टैक्स) प्रक्रिया आसान हुई है. इस कारण जीएसटी कलेक्शन में भी साल दर साल इजाफा हो रहा है. अगस्त 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.75 लाख करोड़ रुपये था. इसमें सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है, पिछले साल अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 1.59 लाख करोड़ रुपये था. जीएसटी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है, क्योंकि इससे लॉजिस्टिक लागत कम करने में और व्यापार करने में आसानी हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी प्रक्रिया के सरलीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है. आम बजट 2024 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स कानूनों के सरलीकरण और टेक्नोलॉजी के अपनाने पर जोर दिया. केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट 2024 में संकेत दिया कि जीएसटी 2.0 आने से व्यापार की संभावनाओं को अनलॉक करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही बिजनेस के लिए अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी. टैक्स जानकारों का कहना है कि भारत में जीएसटी 2.0 आने से बड़ा बदलाव होगा  जीएसटी 2.0 से टैक्स की प्रक्रिया आसान होगी. इससे तेज वृद्धि दर को सहारा मिलेगा.

क्वाड नेताओं ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा :    भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों और परमाणु प्रोग्राम की निंदा की. उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप के ‘पूर्ण’ परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उत्तर कोरिया ने पिछले दिनों से अपने कई कारनामों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा दिया है. इसमें प्योंगयांग द्वारा यूरेनियम एनरिचमेंट फैसिलिटी का खुलासा, हथियारों की लगातार टेस्टिंग, कठोर बयानबाजी और दक्षिण कोरिया में कचरे से भरे गुब्बारे छोड़ने जैसी गतिविधियां शामिल हैं. योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज ने शनिवार को चार देशों के चौथे व्यक्तिगत क्वाड शिखर सम्मेलन के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया. इसमें उत्तर कोरिया की गतिविधियों को लेकर चिंता जाहिर की गयी. नेताओं ने विलमिंगटन डिक्लेरेशन में कहा, हम उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपणों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों (यूएनएससीआर) का उल्लंघन करते हुए परमाणु हथियारों को पाने की निरंतर कोशिश की निंदा करते हैं. ये प्रक्षेपण अंतर्राष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा हैं.

  ट्रेन डिरेल की घटनाएं रेल जिहाद,  मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश:   देश के अलग-अलग राज्यों से रेल ट्रैक पर असमान्य गतिविधियों से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आ रही हैं. भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इसे रेल जिहाद का नाम दिया है. उनके मुताबिक ये मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने अपनी बेबाक राय जाहिर की. कहा, ये हादसे नहीं हो रहे ये साजिश हो हो रही हैं. जब वंदे भारत चल रही है तो पत्थर मारो, ट्रेन की पटरी पर सिलेंडर रख दो और ऐसे लोग पकड़े भी जा रहे हैं. इसको हम रेल जिहाद कह सकते हैं. इस देश में समाज का एक ऐसा वर्ग है, जिसको तरक्की और विकास पसंद नहीं है. जो मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है. ऐसे भी वीडियो सामने आये हैं कि एक खास समाज के छोटे-छोटे बच्चे रेल की पटरियों को तोड़ रहे हैं. उसके पेच निकाल रहे हैं. उसमें कुछ सामान रख रहे हैं.

यह एक नये तरीके का आतंकवाद है :  कपिल मिश्रा ने  कहा, यह एक नये तरीके का आतंकवाद है. उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि इनके साथ आतंकियों और जिहादियों की तरह सलूक किया जाना चाहिए. यह आपराधिक षड्यंत्र है. जानबूझकर माल गाड़ियों पर और रेल की पटरियों को बाधित किया जा रहा है. जिससे कोई बड़ा घटना हो. ईश्वर की कृपा से कोई बड़ी दुर्घटना हो नहीं रही है लेकिन इस प्रकार की साजिशें देश की सरकार को बदनाम करने की कोशिश है और बड़े पैमाने पर लोगों को मारने की साजिश का हिस्सा हैं.

  सना पर कब्जे का दस साल,  हूती विद्रोहियों ने परेड निकालकर मनाया जश्न :   हूती ग्रुप ने यमन की राजधानी सना पर कब्जे की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक परेड का आयोजन किया. परेड में ग्रुप के सैंकड़ों सदस्यों ने भाग लिया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, परेड में भाग लेने वाले लोग वर्दी पहने, हथियार लिए, यमन और फिलिस्तीन के झंडे लहराते हुए मध्य सना में अल सबीन स्क्वायर पर इकट्ठा हुए. यमन 2014 से ही विनाशकारी संघर्ष में फंसा हुआ है. 21 सितंबर, 2014 को, हूती विद्रोहियों ने कई उत्तरी प्रांतों पर कब्ज़ा कर लिया था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर जाना पड़ा था. हूतियों का अब भी उत्तरी इलाकों के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण कायम है. इसमें सना और रणनीतिक रूप से अहम लाल सागर बंदरगाह होदेदाह शामिल हैं  इसने अदन को अस्थायी राजधानी का दर्जा दिया है.

The post अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर अपहरण-मारपीट का मामला दर्ज…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow