अयोध्या रेप केस में राजनीति शुरू, अखिलेश ने कहा, डीएनए टेस्ट हो, मायावती बोली, सपा राज में कितने डीएनए टेस्ट हुए
Lucknow : अयोध्या रेप केस मामले में राजनीति शुरू हो गयी है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिन पर भी आरोप लगा है, उसका डीएनए टेस्ट कर इंसाफ किया जाना चाहिए. कहा कि इस केस में सिर्फ आरोप लगाकर सियासत नहीं की जानी चाहिए. अखिलेश ने कहा कि जो भी दोषी है, उसे […] The post अयोध्या रेप केस में राजनीति शुरू, अखिलेश ने कहा, डीएनए टेस्ट हो, मायावती बोली, सपा राज में कितने डीएनए टेस्ट हुए appeared first on lagatar.in.
Lucknow : अयोध्या रेप केस मामले में राजनीति शुरू हो गयी है, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिन पर भी आरोप लगा है, उसका डीएनए टेस्ट कर इंसाफ किया जाना चाहिए. कहा कि इस केस में सिर्फ आरोप लगाकर सियासत नहीं की जानी चाहिए. अखिलेश ने कहा कि जो भी दोषी है, उसे कानून के हिसाब से सजा दी जाये.
2. साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) August 3, 2024
भाजपा सरकार कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाले न कि उसपर सियासत करे।
दोषी को क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।
सरकार मामले…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 3, 2024
कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 3, 2024
डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं, तो
अखिलेश यादव के बयान पर बसपा चीफ मायावती ने पलयवार करते हुए पूछा, सपा सरकार में ऐसे कितने टेस्ट हुए हैं?अखिलेश यादव ने कहा कि अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं तो सरकार से अपील है कि फिर अधिकारियों को बख्शा न जाये. समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया कि है कि आरोपी का डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए. उसी हिसाब से सजा दी जाये.
सरकार पीड़िता की मदद करने की बजाय सपा की छवि खराब करने में लग गयी
सपा ने कहा है कि पीड़िता को तत्काल प्रभाव से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिले. पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार पीड़िता की मदद करने की बजाय समाजवादी पार्टी की छवि खराब करने में लगी हुई है. समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की कहा कि मामले की जांच कर देखना चाहिए कि इस केस में कितनी सच्चाई है.
आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है
बसपा चीफ पमायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है., लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाये.
The post अयोध्या रेप केस में राजनीति शुरू, अखिलेश ने कहा, डीएनए टेस्ट हो, मायावती बोली, सपा राज में कितने डीएनए टेस्ट हुए appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?