अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की फिर वापसी… 60 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीटों पर जीत मिली
ItaNagar : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में लौट आयी है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए आज रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना जारी […]


ItaNagar : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 44 सीट जीतकर लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में लौट आयी है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए आज रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मतगणना जारी है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था. भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं. भाजपा ने 2019 में 41 सीट पर जीत हासिल की थी.
BJP wins Arunachal Pradesh Assembly Elections as it gets the majority mark of 31 out of 60 Assembly seats; leading on 14 seats
Counting is still underway. pic.twitter.com/KES8u20AqE
— ANI (@ANI) June 2, 2024
Sikkim Krantikari Morcha (SKM) led by CM Prem Singh Tamang, retains power in the Sikkim Assembly Elections as it crosses the majority mark of 17 out of 32 Assembly seats.
SKM won 18 seats and is leading on 13 seats. The counting of votes is underway. pic.twitter.com/86qNsdMvCE
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सिक्किम में एसकेएम सत्ता में लौटी, 19 सीट पर जीत दर्ज की
Gangtok : सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) रविवार को लगातार दूसरी बार सिक्किम में सत्ता में लौटी. उसने 32 सदस्यीय विधानसभा में 19 सीट पर जीत दर्ज की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाला एसकेएम 12 अन्य सीट पर भी आगे है. सिक्किम में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था.
What's Your Reaction?






