अल्लू अर्जुन ने थिएटर में मची भगदड़ में महिला की मौत पर जताया दुख, 25 लाख की आर्थिक मदद की

अल्लू अर्जुन बच्चे के इलाज का सारा खर्च भी करेंगे वहन  भगदड़ में एक महिला की चली गयी थी जान बच्चा गंभीर रूप से घायल, चल रहा इलाज LagatarDesk : हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत पर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने दुख […]

Dec 7, 2024 - 17:30
 0  1
अल्लू अर्जुन ने थिएटर में मची भगदड़ में महिला की मौत पर जताया दुख, 25 लाख की आर्थिक मदद की
  • अल्लू अर्जुन बच्चे के इलाज का सारा खर्च भी करेंगे वहन 
  • भगदड़ में एक महिला की चली गयी थी जान
  • बच्चा गंभीर रूप से घायल, चल रहा इलाज

LagatarDesk : हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत पर साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. एक्टर ने कहा है कि वो बच्चे के इलाज का भी सारा खर्च उठायेंगे. अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. वीडियो में एक्टर कह रहे हैं कि संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से वो काफी दुखी हैं. आगे कहा कि इस अकल्पनीय कठिन समय में उनकी हार्दिक संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. एक्टर ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं. वो उनके साथ खड़े हैं. अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार से व्यक्तिगत रूप से मिलने की बात कही है. साथ ही उनसे जो कुछ भी हो पायेगा, वह करेंगे. उन्होंने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये का आर्थिक मदद देने की बात कही. आगे कहा कि वो बच्चे के इलाज और दवाइयों का सारा खर्च भी उठायेंगे.

फिल्म के प्रीमियर बाद थिएटर में मची थी भगदड़

दरअसल ‘पुष्पा: द रूल’ के रिलीज के एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर हुआ था. इस दौरान वहां अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे. अल्लू अर्जुन के थिएटर से निकलने के बाद वहां भगदड़ मच गयी थी. जिसमें रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गयी थी. जबकि उसका बेटा श्रीतेजा गंभीर रूप से घायल हो गया था, श्रीतेजा का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में महिला के पति मोगादमपल्ली भास्कर ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी और थिएटर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दो दिनों में फिल्म 250 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘’पुष्पा 2 द रूल’’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, दो दिन में ही फिल्म ने 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है. हालांकि पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन का कलेक्शन घट गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा: द रूल’ ने दूसरे दिन 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं पहले दिन 164.25 करोड़ का कलेक्शन हुआ था. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 254.35 करोड़ कमा लिये हैं. सबसे खास बात यह है कि तेलुगू वर्जन से ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन में हुई है. तेलुगू वर्जन में पहले दिन 80.3 करोड़ और दूसरे दिन 27.1 करोड़, हिंदी वर्जन में पहले दिन 70.3 करोड़ व दूसरे दिन 55 करोड़, तमिल वर्जन में पहले दिन 7.7 करोड़ और दूसरे दिन 5.5 करोड़, कन्नड़ वर्जन में पहले दिन 1 करोड़ और दूसरे दिन 0.6 करोड़, मलयालम वर्जन में पहले दिन 4.95 करोड़ और दूसरे दिन 1.9 करोड़ की कमाई की है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow