आ रहा बारिश का मौसम… दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 31 मई के आसपास केरल में दे सकता है दस्तक…

New Delhi : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 31 मई के आसपास केरल में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल बुधवार को यह अनुमान जारी किया. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आम तौर पर लगभग सात दिनों के आगे पीछे के अंतराल के साथ 1 जून को केरल में प्रवेश करता है. इसके बाद यह तेजी […]

May 16, 2024 - 17:30
 0  8
आ रहा बारिश का मौसम… दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 31 मई के आसपास केरल में दे सकता है दस्तक…
आ रहा बारिश का मौसम... दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 31 मई के आसपास केरल में दे सकता है दस्तक...

New Delhi : दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 31 मई के आसपास केरल में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कल बुधवार को यह अनुमान जारी किया. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आम तौर पर लगभग सात दिनों के आगे पीछे के अंतराल के साथ 1 जून को केरल में प्रवेश करता है. इसके बाद यह तेजी से उत्तर भारत की ओर बढ़ता है. इस क्रम में मॉनसून 15 जुलाई के आसपास पूरे देश में छा जाता है.              नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केरल में मॉनसून की शुरुआत की सामान्य तिथि एक जून 

आईएमडी का अनुमान है कि इस साल का दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने की उम्मीद है. यह तिथि देश भर में मॉनसून की प्रगति को लेकर एक महत्वपूर्ण इंडिकेटर है. इस संबंध में आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, यह सामान्य तिथि के करीब है क्योंकि केरल में मॉनसून की शुरुआत की सामान्य तिथि एक जून है.

बता दें कि आईएमडी ने पिछले माह जून से सितंबर तक चलने वाले दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया था. जून और जुलाई कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण मॉनसूनी महीना है, क्योंकि इस अवधि में खरीफ फसल की अधिकतर बुआई होती है.

उत्तर-पश्चिम भारत में 16 मई से गर्मी की लहर का  नया दौर शुरू होने की संभावना

आईएमडी के अनुसार पिछले 19 वर्षों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत की तिथि के बारे में उसके पूर्वानुमान 2015 को छोड़कर सही साबित हुए थे. मौसम विभाग ने मंगलवार को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 19 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह में आगे बढ़ने के आसार हैं. यह भी कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में 16 मई से और पूर्वी भारत में 18 मई, 2024 से गर्मी की लहर का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow