आंधी और बारिश ने खोली जलमीनार की गुणवत्ता की पोल, निमाडीह में ढहा निर्माणाधीन जलमीनार

Koderma : नवलशाही थाना क्षेत्र की कुंडीधनवार पंचायत के निमाडीह में निर्माणाधीन जलमीनार ढह कर गिर गया. लगभग एक लाख लीटर की क्षमता वाले इस जलमीनार का निर्माण कार्य जल नल योजना के अंतर्गत एकेजी कंस्ट्रक्शन रांची द्वारा कराया जा रहा था. उक्त योजना के अंतर्गत लगभग सवा दो सौ करोड़ रुपये की लागत से […]

Jun 3, 2024 - 05:30
 0  3
आंधी और बारिश ने खोली जलमीनार की गुणवत्ता की पोल, निमाडीह में ढहा निर्माणाधीन जलमीनार

Koderma : नवलशाही थाना क्षेत्र की कुंडीधनवार पंचायत के निमाडीह में निर्माणाधीन जलमीनार ढह कर गिर गया. लगभग एक लाख लीटर की क्षमता वाले इस जलमीनार का निर्माण कार्य जल नल योजना के अंतर्गत एकेजी कंस्ट्रक्शन रांची द्वारा कराया जा रहा था. उक्त योजना के अंतर्गत लगभग सवा दो सौ करोड़ रुपये की लागत से डोमचांच जयनगर व कोडरमा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जलमीनार का निर्माण कराया जाना था. इसी श्रृंखला में नीमाडीह में भी लगभग एक लाख लीटर की क्षमता वाले जलमीनार का निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन पहली बारिश के साथ आई आंधी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पूरी पोल खोल कर रख दी. शनिवार दोपहर को आई आंधी और बारिश में लगभग चौबीस मीटर ऊंचाई के पिलर के साथ उक्त निर्माणाधीन जलमीनार भरभरा कर गिर गया. संयोग रहा कि वहां मजदूर नहीं थे अन्यथा एक बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता था.

इसे भी पढ़ें : अब जनता के फैसले की घड़ी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow