आजादी के समय मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो तौकीर रजा पैदा भी नहीं होते : गिरिराज सिंह
राहुल गांधी को एनआरसी की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से करनी चाहिए. एनआरसी पूरे देश की जरूरत हो गयी है. नहीं तो इन घुसपैठियों के कारण 200 से अधिक जिलों में भारतवंशी ही अल्पसंख्यक बन जायेंगे NewDelhi/Patna : वक्फ बिल 2024 के विरोध में बरेली के मौलाना तौकीर रजा के मुसलमानों के सड़क पर उतरकर दिल्ली […] The post आजादी के समय मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो तौकीर रजा पैदा भी नहीं होते : गिरिराज सिंह appeared first on lagatar.in.
राहुल गांधी को एनआरसी की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से करनी चाहिए. एनआरसी पूरे देश की जरूरत हो गयी है. नहीं तो इन घुसपैठियों के कारण 200 से अधिक जिलों में भारतवंशी ही अल्पसंख्यक बन जायेंगे
NewDelhi/Patna : वक्फ बिल 2024 के विरोध में बरेली के मौलाना तौकीर रजा के मुसलमानों के सड़क पर उतरकर दिल्ली का घेराव करने के बयान की केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निंदा की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य रहा है. यदि आजादी के समय सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो तौकीर रजा पैदा ही नहीं होते. उन्होंने कहा, इन लोगों ने जानबूझकर तुष्टिकरण के लिए भारत में नफरत फैलाने का काम किया है. तौकीर रजा ने बहुसंख्यकों को क्या समझ रखा है? वह यह समझते हैं कि हिंदू चूड़ी पहन कर बैठा है.
Delhi: Union Minister Giriraj Singh on Maulana Tauqeer Raza, Chief of the Ittehad-e-Millat Council (IMC) statement’s, says, “Tauqeer Raza would not have been born today, if all Muslims had been sent to Pakistan by the politicians at the time of independence…Tauqeer Raza, have… pic.twitter.com/T1IyTx0lQQ
— IANS (@ians_india) September 6, 2024
राहुल गांधी के मंत्री सदन में मुख्यमंत्री के सामने रोहिंग्या मुसलमानों के आतंक की बात कर रहे हैं और एनआरसी की मांग कर रहे हैं।
क्या राहुल गांधी इस पर विचार करेंगे या फिर रोहिंग्या मुसलमानों के रक्षक बने रहेंगे? pic.twitter.com/JSmotzCTqv— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 6, 2024
आरएसएस को गाली देना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता
वह आरएसएस को गाली देते हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द सहित कई संगठनों ने इसका विरोध किया था. बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि हमारी बातें नहीं मानी गयी तो अब मुसलमान सड़कों पर उतरेंगे और दिल्ली का घेराव करेंगे. साथ ही इससे पहले उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए एक बयान में कहा था कि वक्फ की जमीन पर किसने कब्जा किया है, सरकार को ये बताना चाहिए. उन्होंने कहा, हिंदुस्तान के सबसे अमीर आदमी ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किया है.
वक्फ की संपत्ति पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई हैं.
वक्फ की संपत्ति पर कई सरकारी बिल्डिंग बनी हुई हैं. अगर सरकार को हमसे हमदर्दी है तो सबसे पहले उन्हें इन संपत्तियों को रिलीज करना चाहिए. ये जो बिल लाने की कोशिश की जा रही है, हम उसे जमीन के हिसाब से नही बल्कि शरीयत के हिसाब से देख रहे हैं. वक्फ में दखलअंदाजी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए हम किसी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने दिल्ली में होने वाली मीटिंग के बारे में आईएएनएस बताया, हमारी अगली मीटिंग दिल्ली में होगी, लेकिन सरकार चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. सरकार को ये समझ लेना चाहिए कि हम अपने लोगों को कंट्रोल में रखते हैं. इसके बावजूद हम लोग हर तरह के जुल्म को बर्दाश्त कर रहे हैं.
राहुल गांधी को एनआरसी की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से करनी चाहिए
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद का मुद्दा गरमाया हुआ है. प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के अवैध मस्जिद को गिराने वाले बयान का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समर्थन किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, अनिरुद्ध सिंह हिमाचल सरकार के मंत्री हैं जो सदन में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बोल रहे थे, जिसे सारे देश ने देखा. अब ऐसी स्थिति में वो कह रहे हैं कि शहरी मंत्रालय द्वारा सामान बेचने के लिए 190 लोगों को ही सर्टिफिकेट दिया गया था. ये 1900 कहां से आ गये. मैं जानता हूं कि वो कह रहे थे कि बांग्लादेशी हैं, दो लोगों को मैं पहचानता भी हूं.
रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में जगह-जगह फैले हैं.
उन्होंने राहुल गांधी से देश में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में एनआरसी को लागू करने की मांग करते हुए कहा, ऐसी स्थिति में राहुल गांधी एनआरसी की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनको सर्टिफिकेट देना चाहिए. मैं यह मांग करता हूं कि राहुल गांधी को एनआरसी की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से करनी चाहिए. एनआरसी पूरे देश की जरूरत हो गयी है. नहीं तो इन घुसपैठियों के कारण 200 से अधिक जिलों में भारतवंशी ही अल्पसंख्यक बन जायेंगे. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर ओवैसी के चुप रहने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अगर कोई मंत्री सदन के अंदर सच बोल दे तो राहुल गांधी से पूछें, वह उनकी की मोहब्बत का जवाब देंगे. रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत के अंदर जगह-जगह दिल्ली में भी फैले हैं.
अवैध निर्माण को अवैध ही माना जाना चाहिए
उन्होंने उत्तराखंड हिमाचल पहाड़ों में जाकर धीरे-धीरे आबादी फैलाई है. यह पीएफआई के द्वारा सुनियोजित तरीके से बसाये जा रहे हैं और राज्य सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए. बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इस मस्जिद के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रदेश में सारे समुदाय के लोग सदियों से शांतिपूर्वक रह रहे हैं. अवैध निर्माण को अवैध ही माना जाना चाहिए. मेरा मानना है कि यदि कोई निर्माण अवैध है, चाहे वह मंदिर हो या फिर मस्जिद, उसे गिरा दिया जाना चाहिए.
The post आजादी के समय मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो तौकीर रजा पैदा भी नहीं होते : गिरिराज सिंह appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?