आदित्यपुर : अमलगम स्टील कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक चालक को पीटा, बंधक बनाया

Adityapur (Sanjeev Mehta) : गुरुवार की सुबह कांड्रा थाना में अमलगम स्टील कंपनी के सुरक्षाकर्मियों पर ट्रक चालकों ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. जबकि कंपनी प्रबंधन ने ट्रक चालक पर माल की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए काउंटर मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि […]

May 23, 2024 - 17:30
 0  5
आदित्यपुर : अमलगम स्टील कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक चालक को पीटा, बंधक बनाया

Adityapur (Sanjeev Mehta)गुरुवार की सुबह कांड्रा थाना में अमलगम स्टील कंपनी के सुरक्षाकर्मियों पर ट्रक चालकों ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. जबकि कंपनी प्रबंधन ने ट्रक चालक पर माल की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए काउंटर मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि माल लेकर कंपनी पहुंचा ट्रक चालक रंजीत कुमार रावत की सुरक्षा कर्मियों ने पिटाई कर दी. साथ ही उसे कंट्रोल रूम में करीब 36 घंटे तक बंधक बनाकर रखने का आरोप भी लगाया गया है. घटना के बाद ट्रक चालकों ने कांड्रा थाना पहुंच थाना प्रभारी को जानकारी दी. जिसके बाद गार्ड इंचार्ज तारक नाथ तिवारी, मृत्युंजय व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदित्यपुर में नशेड़ी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

प्राथमिकी के अनुसार चालक 14 मई को नरवेराम पावर एंड स्टील कंपनी बड़बिल से आयरन फाइंस लोडकर कांड्रा स्थित अमलगम कंपनी आया था. 19 मई को उसे यार्ड के अंदर माल खाली करने गया था. इस दौरान तारक नाथ तिवारी, मृत्युंजय व अन्य चार-पांच ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं ड्राइवर पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने का केस भी दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा में मॉर्निंग वाक पर निकली वृद्धा से चेन छिनतई, पुलिस बजाती रही चैन की बंशी

आदित्यपुर : जोमेटो डिलीवरी बॉयज और ग्राहक में हिंसक झड़प, 4 घायल

Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बस्ती में बुधवार की रात डिलीवरी बॉयज तथा ग्राहक के बीच मारपीट की घटना घटी है जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दिंदली बस्ती का रहनेवाला सुकांत मंडल नामक ग्राहक बीती रात फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी से खाना ऑर्डर किया था. लेकिन स्विगी डिलिवरी बॉयज के आने के पहले उसी पता पर जोमेटो का ऑर्डर लेकर एक युवक पहले पहुंच गया. डिलीवरी देख सुशांत मंडल जोमेटो का ऑर्डर रिसीव कर लिए. इसके बाद जोमेटो का ऑर्डर करनेवाले कदमा शास्त्रीनगर निवासी विजय बहादुर को मूल ऑर्डरकर्ता ने फोन किया की ऑर्डर नहीं मिला. इसके बाद डिलिवरी बॉयज विजय बहादुर ने सुशांत से अपना ऑर्डर वापस मांगा. ऑर्डर वापस लेने के बाद ग्राहक और डिलीवरी बॉयज से कहा सुनी शुरू हो गई, जिसके बाद दोनो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गया.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : डीबर देवगम की जमीन कब्जा मामले में डीसी व एसपी को नोटिस

मारपीट में डिलिवरी बॉय विजय बहादुर तथा उसका पुत्र राज तथा ग्राहक सुशांत मंडल तथा उसका भाई सुकांत मंडल घायल हो गया है. दोनो तरफ से हुई मारपीट में डिलीवरी बॉयज का दो फोन टूट गया है, वहीं ग्राहक का भी फोन टूट गया है. दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने, गाली गलौज तथा मोबाइल तोड़ देने का आरोप लगाया है. पुलिस दोनो पक्षों से लिखित शिकायत लेकर आगे कारवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : रांची में शांतिपूर्ण मतदान में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

आदित्यपुर : रांची के प्रत्याशी संजय  की होगी भारी मतों से जीत : अरविंद

Adityapur (Sanjeev Mehta)रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ पूरे झारखंड मे रिकार्ड मतों से जितेंगे. रांची लोकसभा क्षेत्र की चहूंमुखी विकास में उनका बेहतर योगदान रहा है. यह बातें ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कही है. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ समझ रही है. अपने लोकसभा क्षेत्र में जिस तरीके से विकास की गंगा बहाई है वह कदापि भूला नहीं जा सकता है. संजय सेठ जनता की छोटी-बड़ी सभी तरह की समस्या में शरीक होते हैं. जनता के बीच उनकी बढ़ती हुई लोकप्रियता से ही लग रहा है कि संजय सेठ चुनाव में भारी मतों से जितेंगे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : आदित्यपुर में नशेड़ी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह लगातार रांची लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को जिताने का आह्वान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संजय सेठ की जीत के बाद एक बार फिर से रांची लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहने लगेगी. उन्होंने जनता से आह्वान किया है कि 25 मई को चुनाव के दिन भारी संख्या में बूथ पर जाकर कमल छाप पर बटन दबाकर अपने लोकप्रिय प्रत्याशी संजय सेठ को रिकॉर्ड मतों से जिताएं.

इसे भी पढ़ें : रांची में शांतिपूर्ण मतदान में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च

आदित्यपुर : आरडी रबर कंपनी के मजदूरों की हड़ताल जारी

  • चौथे दिन भी प्रबंधन ने नहीं ली मजदूरों की सुधि

Adityapur (Sanjeev Mehta)आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरडी रबर रिक्लेम लिमिटेड कंपनी के बाहर बीते 20 मई से मुआवजा सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर कामगार धरना पर बैठे हैं. जिनका आज 4 दिन बीत गया है लेकिन मजदूरों की सुधि लेने अब तक प्रबंधन के लोग नहीं आये हैं. इधर 4 दिन से हड़ताल पर बैठे मजदूरों की अब तबीयत भी बिगड़ने लगी है. बताया जा है कि तेज धूप एवं अत्यधिक गर्मी के कारण ऐसे हालात हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : डीबर देवगम की जमीन कब्जा मामले में डीसी व एसपी को नोटिस

बता दें कि प्रचंड गर्मी के बीच पिछले चार दिनों से अपनी मांगों को लेकर कंपनी के ठेका और स्थायी मजदूर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं. आजनतीन मजदूर नागेंद्र सिंह, शंभू खेलारी एवं छोटूराम महतो की तबीयत बिगड़ी है. जिन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन भी उनके पास नहीं है. कामगार दिन- रात धरना पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कंपनी प्रबंधन की तरफ से कोई उनकी सुध लेने नहीं आए हैं.

इसे भी पढ़ें : तेतुलमारी : तेज आवाज के साथ बना गोफ, इलाके में हड़कंप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow