आदित्यपुर : एमआईजी काली पूजा कमेटी के पंडाल का 30 को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन
2 को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार सिंगर निशा उपाध्याय बिखेरेंगी जलवा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिथि रहेंगे ओडीसा के राज्यपाल रघुवर दास Adityapur (Sanjeev Mehta) : एमआईजी काली पूजा कमेटी इस वर्ष 26वां वर्ष काली पूजा महोत्सव मना रहा है. इसके भव्य पंडाल का 30 अक्टूबर को संध्या 6:30 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा […] The post आदित्यपुर : एमआईजी काली पूजा कमेटी के पंडाल का 30 को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन appeared first on lagatar.in.
- 2 को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार सिंगर निशा उपाध्याय बिखेरेंगी जलवा
- सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिथि रहेंगे ओडीसा के राज्यपाल रघुवर दास
Adityapur (Sanjeev Mehta) : एमआईजी काली पूजा कमेटी इस वर्ष 26वां वर्ष काली पूजा महोत्सव मना रहा है. इसके भव्य पंडाल का 30 अक्टूबर को संध्या 6:30 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. इस बात की जानकारी सोमवार की शाम प्रेसवार्ता में कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने दी. बता दें कि सार्वजनिक काली पूजा कमेटी एमआईजी, एलआईजी और जनता रो हाउस पिछले 26 वर्षों से दुर्गा पूजा मंडप एमआईजी में काली पूजन करती आ रही है. इस आयोजन में कमेटी के संरक्षक के रूप में ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर और हेवेन प्रमोटर्स के निदेशक आर के सिन्हा शामिल हैं. कमेटी के लोगों ने बताया कि 30 अक्टूबर को पंडाल उद्घाटन के बाद 31 अक्टूबर की रात काली पूजन होगी. 1 नवंबर को मां काली के महाभोग का वितरण करेंगे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में उत्पाद विभाग की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब व महुआ जब्त
2 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार सिंगर निशा उपाध्याय अपनी जलवा बिखेरेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडीसा के राज्यपाल रघुवर दास मौजूद रहेंगे. प्रेसवार्ता में अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के अलावा चेयरमैन समरेंद्र प्रताप सिंह, महासचिव संजय पांडे, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, प्रभात कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह और सुनील तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव और रवि कुमार, सचिव कौशल कुमार, मुकुल दासगुप्ता और प्रमोद कुमार सिंह, संरक्षक केके सिंह, लाल बहादुर सिंह, विजय कुमार सिंह, मुन्ना जी, अखिलेश कुमार सिंह, बीके चतुर्वेदी, अशोक सिंह, नरेंद्र चौधरी, सुधीर चौधरी, प्रभात शर्मा, बीके दुबे और सभी सदस्यगण उपस्थित थे. 2 नवंबर को लक्की ड्रा के माध्यम से हीरो होंडा बाइक इनाम में दी जाएगी. इस लक्की ड्रा में कॉलोनी के दानवीर लोगों को ही शामिल किया जा रहा है.
The post आदित्यपुर : एमआईजी काली पूजा कमेटी के पंडाल का 30 को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?