आदित्यपुर : गम्हरिया बाजार के मुख्य मार्ग पर बह रहा है नाला का गंदा पानी

सुखाड़ में यह हाल तो बरसात में क्या होगा पार्षद कहते हैं- 2 साल से नहीं कराई गई है मुख्य मार्ग के नाला की सफाई   Adityapur (Sanjeev Mehta) : गम्हरिया बाजार के मुख्य मार्ग पर नाला का गंदा पानी खुले सड़कों पर बह रहा है. जब भरी गर्मी और सुखाड़ में यह हाल तो बरसात […]

May 19, 2024 - 17:30
 0  5
आदित्यपुर : गम्हरिया बाजार के मुख्य मार्ग पर बह रहा है नाला का गंदा पानी
  • सुखाड़ में यह हाल तो बरसात में क्या होगा
  • पार्षद कहते हैं- 2 साल से नहीं कराई गई है मुख्य मार्ग के नाला की सफाई

 

Adityapur (Sanjeev Mehta)गम्हरिया बाजार के मुख्य मार्ग पर नाला का गंदा पानी खुले सड़कों पर बह रहा है. जब भरी गर्मी और सुखाड़ में यह हाल तो बरसात में क्या होगा ? गम्हरिया के पार्षद सिद्धनाथ सिंह कहते हैं कि मुख्य मार्ग के नाला की साफ सफाई का जिम्मा सड़क निर्माण एजेंसी जेएआरडीसीएल की है जो पिछले 2 साल से मुख्य मार्ग के नाला की सफाई नहीं कराई है, जिसके वजह से आज भरी गर्मी में नाला का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर मुख्य मार्ग पर बह रहा है.

इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : शहर के टाउन काली मंदिर के मुख्य गेट पर फेंकी गंदगी, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि कांड्रा सड़क निर्माण एवं रखरखाव करने वाली कंपनी जेएआरडीसीएल की लापरवाही से सैंकड़ों लोग बदबूदार पानी से होकर आवाजाही करने को विवश हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी के जवाबदेह पदाधिकारी भी मूकदर्शक बन हाथ पर हाथ धर कर बैठे हैं. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 5 स्थित दुर्गापूजा मैदान के पास सर्विस रोड पर निरंतर गंदा पानी बह रहा है. इससे उस रोड से आने-जाने लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

इसे भी पढ़ें : SSP ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा

पार्षद सिद्धनाथ सिंह समेत स्थानीय लोगों ने जिले के डीसी से कई बार जेएआरडीसीएल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है. उक्त कंपनी पर निर्माण से लेकर 15 साल तक रखरखाव करने की राज्य सरकार के साथ इकरारनामा है. इसके बावजूद नियमित रूप से सड़क एवं नाले की साफ सफाई नहीं हो की जा रही है. इसकी मोनिटरिंग करने वाले पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश हेम्ब्रम ने भी जेएआरडीसीएल कंपनी पर रखरखाव की जिम्मेदारी कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

इसे भी पढ़ें : घाटशिला : बरामद हो रहे नोट सरकारी तिजोरी में नहीं, बल्कि जिसके हैं उसे मिलेंगे : पीएम

वे केवल इतना कहते हैं कि कंपनी को निर्देश दिया जाएगा. वहीं जेएआरडीसीएल कंपनी के साइट इंचार्ज रजनीश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण नाले की साफ-सफाई करने में कठिनाई हो रही है. साथ ही लोगों के सीवरेज का पानी समेत बाजार की गंदगी नाले में फेंक दिया जाता है जिसकारण नाला जाम हो जाता है. उन्होंने बताया कि बरसात से पूर्व नाले की सफाई युद्ध स्तर पर कराई जाएगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow