आदित्यपुर : गलत असेसमेंट कर कराया होल्डिंग निर्धारण, तो भरना होगा जुर्माना

  SANJEEV MEHTA Adityapur (Chaibasa) :आदित्यपुर नगर निगम ने अपने क्षेत्र के भवनों का होल्डिंग टैक्स के लिए ऑन द स्पॉट सर्वे शुरू किया है. नगर निगम को आशंका है कि कई लोगों ने अपने भवनों का गलत असेसमेंट कर होल्डिंग निर्धारण कराया है. इस सर्वे पर अगर किसी नागरिक को आपत्ति होगी तो उन्हें […]

May 28, 2024 - 17:30
 0  5
आदित्यपुर : गलत असेसमेंट कर कराया होल्डिंग निर्धारण, तो भरना होगा जुर्माना

 

SANJEEV MEHTA

Adityapur (Chaibasa) :आदित्यपुर नगर निगम ने अपने क्षेत्र के भवनों का होल्डिंग टैक्स के लिए ऑन द स्पॉट सर्वे शुरू किया है. नगर निगम को आशंका है कि कई लोगों ने अपने भवनों का गलत असेसमेंट कर होल्डिंग निर्धारण कराया है. इस सर्वे पर अगर किसी नागरिक को आपत्ति होगी तो उन्हें पुनः जांच के लिए 2500 रुपए जमा करने होंगे. बता दें कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में तकरीबन 55 हजार से ज्यादा हाउस होल्डर हैं. निगम कार्यालय इन दिनों नगर विकास विभाग के नए सकुर्लर के मुताबिक अपने क्षेत्र के भवनों का सर्वे कर उसका जियो टैगिंग द्वारा फोटो खींचकर पास जमा कर रही है. उसके आधार पर उनके आवास का होल्डिंग टैक्स तय किया जाएगा. यदि उपभोक्ता जियो टैगिंग से संतुष्ट नहीं होंगे और उन्हें किसी तरह की आपत्ति होगी तो उन्हें पुनः जांच के लिए निगम कार्यालय में 2500 रुपये जमा करना होगा. जियो टैगिंग द्वारा घर की लंबाई एवं चौड़ाई निकाली जाएगी. उसके आधार पर निगम द्वारा स्कवायर फीट के आधार पर उपभोक्ताओं से होल्डिंग टैक्स का निर्धारण किया जाएगा. ऐसा नियम पूर्व में भी लागू था. इससे पूर्व लोगों द्वारा स्वयं शपथ पत्र देकर अपने आवास की लंबाई व चौड़ाई के बारे में बताया गया था. इसकी अब आदित्यपुर नगर निगम द्वारा जांच कराई जा रही है.

  • नगर निगम करा रहा होल्डिंग टैक्स के लिए ऑन द स्पॉट सर्वे

  • सर्वे पर आपत्ति की तो पुनः जांच के लिए जमा करने होंगे 2500 रुपए

जियो टैगिंग से घर का खींचा जा रहा है फोटो

इस दौरान होल्डिंग टैक्स रसीद कटने के बाद जियो टैगिंग द्वारा घर का फोटो भी खींचा जा रहा है. विभाग द्वारा जियो टैंगिग करने के बाद यदि कोई उपभोक्ता कहता है कि जियो टैगिंग सही नहीं किया गया है तो उन्हें 2500 रूपये नगर निगम कार्यालय में जमा करना होगा. जानकारी देते हुए सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने बताया कि इस सर्वे का उद्देश्य यह है कि नगर विकास विभाग का होल्डिंग टैक्स से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और निगम के राजस्व में वृद्धि हो.

Community-verified icon

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow