आदित्यपुर : वार्ड 17 में पर्यावरण बचाने के लिए लगाए गए 50 पौधे

आम, नीम, पीपल, बरगद, आंवला, अमरूद, कटहल और तुलसी के पौधे लगाए गए Adityapur :  आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 में पर्यावरण बचाओ मुहिम गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस मुहिम की शुरुआत बुधवार को पर्यावरण दिवस पर हुई थी. गुरुवार को 50 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए. मालूम हो कि […]

Jun 7, 2024 - 05:30
 0  4
आदित्यपुर : वार्ड 17 में पर्यावरण बचाने के लिए लगाए गए 50 पौधे

आम, नीम, पीपल, बरगद, आंवला, अमरूद, कटहल और तुलसी के पौधे लगाए गए

Adityapur :  आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 में पर्यावरण बचाओ मुहिम गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस मुहिम की शुरुआत बुधवार को पर्यावरण दिवस पर हुई थी. गुरुवार को 50 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए. मालूम हो कि वार्ड 17 में तेजश्विनी ग्रुप की महिलाओं ने पार्षद नीतू शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण बचाओ मुहिम की शुरुआत की है. यह मुहिम मानसून आने तक जारी रहेगी. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पार्षद नीतू शर्मा ने वार्ड को हर भरा रखने और हरियाली फैलाने के उद्देश्य से यहां के लोगों के सहयोग से वार्ड में पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया था. इस मौके पर पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग का दौर चल रहा है, उसके लिए जरूरी है कि प्रकृति संरक्षण के लिए पौधरोपण करें. इसलिए हम सभी का परम कर्तव्य है कि ऐसे अवसरों पर हमें पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण के लिए आगे आना होगा.बीते शुक्रवार को पर्यावरण दिवस पर उन्होंने वार्ड के लोगों के साथ मिलकर लगभग 100 से अधिक पौधे लगाए थे. इसमें नीम, पीपल, बरगद, महुगुनी के पौधे शामिल थे. आज आम, नीम, पीपल, बरगद, आंवला, अमरूद, कटहल और तुलसी के पौधे लगाए गए. इस अभियान में पार्षद नीतू शर्मा के साथ आरएन प्रसाद, मनोज तिवारी, जतन कुमार, आरसी राय, गोपाल प्रसाद, प्रतिमा देवी, ओम प्रकाश, सरयू पासवान, डॉक्टर ज्योति, रीति झा एवं अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में 10 दिवसीय शतरंज कैंप का समापन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow