आदित्यपुर: सरायकेला के लिए भाजपा से चंपाई सोरेन और झामुमो से गणेश महाली ने किया नामांकन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन और झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने एसडीएम सरायकेला के यहां नामांकन कर दिया है. एक साथ नामांकन को पहुंचे दोनों दलों के समर्थक उस वक्त सामने आ गए जब दोनों प्रत्याशी अंदर नामांकन करने गए. पुलिस- प्रशासन ने तनावपूर्ण स्थिति […] The post आदित्यपुर: सरायकेला के लिए भाजपा से चंपाई सोरेन और झामुमो से गणेश महाली ने किया नामांकन appeared first on lagatar.in.
Adityapur (Sanjeev Mehta) : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन और झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने एसडीएम सरायकेला के यहां नामांकन कर दिया है. एक साथ नामांकन को पहुंचे दोनों दलों के समर्थक उस वक्त सामने आ गए जब दोनों प्रत्याशी अंदर नामांकन करने गए.
पुलिस- प्रशासन ने तनावपूर्ण स्थिति को सामान्य किया
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के सबसे हॉट सीटों में से एक सरायकेला विधानसभा के लिए पहले चरण के नामांकन के आज अंतिम दिन भाजपा के टिकट से नामांकन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से नामांकन करने पहुंचे गणेश महाली के समर्थक नामांकन केंद्र के बाहर आमने-सामने हो गए थे. दोनों तरफ से जोरदार नारेबाजी हुई. उधर मौके पर मौजूद पुलिस- प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और तनावपूर्ण स्थिति को सामान्य किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: कुचाई के लोपटा गांव से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
साथ में यह थे उपस्थित
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ जहां नामांकन में जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव और कोल्हान प्रभारी आदित्यपुर के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव शामिल रहे वहीं गणेश महाली के साथ जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, झामुमो केंद्रीय सचिव गणेश चौधरी और पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर महतो मौजूद रहे. दोनों प्रत्याशी ने दो दो सेट में नामांकन दाखिल किया है.
इसे भी पढ़ें : अनमोल बिश्नोई का नाम NIA की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल, 10 लाख का इनाम घोषित
The post आदित्यपुर: सरायकेला के लिए भाजपा से चंपाई सोरेन और झामुमो से गणेश महाली ने किया नामांकन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?