आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण आवश्यक: प्राचार्य
Latehar : जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय (एसओइ), लातेहार की प्राचार्य तृप्ति भारती ने कहा कि आने वाली पीढि़यों के लिए जल संरक्षण आवश्यक है. आज जिस प्रकार जल का दोहन हो रहा है, वह आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत नहीं है. हमें जल संरक्षण के उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, […]
Latehar : जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय (एसओइ), लातेहार की प्राचार्य तृप्ति भारती ने कहा कि आने वाली पीढि़यों के लिए जल संरक्षण आवश्यक है. आज जिस प्रकार जल का दोहन हो रहा है, वह आने वाले समय के लिए अच्छा संकेत नहीं है. हमें जल संरक्षण के उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, ताकि भविष्य में जल संकट की स्थिती से बचा जा सके. श्रीमती भारती विश्व पर्यावरण सप्ताह के तहत क्यों और कैसे जल संरक्षण करें विषय पर विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने विद्यालय और घर स्तर से जल संरक्षण का कार्य प्रारंभ करना होगा. पानी को बर्बाद होने से रोकना होगा. अगर कहीं सार्वजनिक स्थल पर पानी का नल खुला दिखे, तो उसे बंद कर हम एक सच्चा नागरिक का प्रमाण दे सकते हैं. छोटे-छोटे उपायों से भी जल संरक्षण किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे जल संरक्षण करने में काफी सहायक होते हैं. इसलिए अपने घर एवं आसपास के खाली भूमि पर हमें पौधे लगाने चाहिए. इससे न सिर्फ धरती हरी भरी होगी वरन पर्यावरण भी बेहतर होगा. विश्व पर्यावरण दिवस के छठे दिन सोमवार को विद्यालय के इको क्लब के सदस्यों ने विद्यालय परिसर में लगे उद्यान की साफ सफाई की.
इसे भी पढ़ें – भाजपा IT-सेल हेड अमित मालवीय पर यौन शोषण का आरोप, कांग्रेस ने कहा, भाजपा उन्हें तुरंत पद से हटाये…
What's Your Reaction?