आयुष्मान भारत योजना में मुर्दों का इलाज करने में झारखंड 5वें नंबर पर

Ranchi : आयुष्मान भारत योजना के तहत मुर्दों का इलाज कर भुगतान पाने वालों में झारखंड 5वे नंबर पर है. सीएजी ने आयुष्मान योजना की जांच के दौरान पाया है कि देश के 23 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 3466 मुर्दों का इलाज किया गया है.  इन मरीजों को मौत इलाज के दौरान पहले […]

Apr 4, 2025 - 17:30
 0  3
आयुष्मान भारत योजना में मुर्दों का इलाज करने में झारखंड 5वें नंबर पर

Ranchi : आयुष्मान भारत योजना के तहत मुर्दों का इलाज कर भुगतान पाने वालों में झारखंड 5वे नंबर पर है. सीएजी ने आयुष्मान योजना की जांच के दौरान पाया है कि देश के 23 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 3466 मुर्दों का इलाज किया गया है. 

इन मरीजों को मौत इलाज के दौरान पहले हो चुकी थी और इलाज खर्च का भुगतान किया जा चुका था. लेकिन ट्रांजैक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे मृत मरीजों को ब्योरा अपलोड नहीं हो. 

इसी का लाभ उठाते हुए राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में वैसे 3466 ऐसे मरीजों का ब्योरा दोबारा अपलोड कर भुगतान लिया गया. इन मृत मरीजों का इलाज करने के मामले में कुल 6.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. 

इस कारनामे को अंजाम देने वालों में केरल का नाम सबसे उपर है. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश, तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़, चौथे नंबर पर हरियाणा और पांचवें नंबर पर झारखंड का नाम है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow