इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट Raipur :   नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट की आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि एक यात्री ने क्रू को कॉल कर फ्लाइट में बम की सूचना दी. इसके बाद पायलट को जानकारी दी गयी. उस समय रायपुर एयरपोर्ट नजदीक […] The post इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग appeared first on lagatar.in.

Nov 15, 2024 - 05:30
 0  1
इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट

Raipur :   नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट की आज सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. बताया जा रहा है कि एक यात्री ने क्रू को कॉल कर फ्लाइट में बम की सूचना दी. इसके बाद पायलट को जानकारी दी गयी. उस समय रायपुर एयरपोर्ट नजदीक था. इसलिए पायलट ने एटीसी से संपर्क कर फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. एयरपोर्ट पुलिस की निगरानी में फ्लाइट की जांच की गयी. लेकिन फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. वहीं यात्रियों और उनके सामानों की भी तलाशी ली गयी. लेकिन कुछ भी नहीं मिला है. इसके बाद इंडिगो फ्लाइट कोलकाता के लिए रवाना हो गया. रायपुर के सीएसपी लंबोदर पटेल ने इस बात की जानकारी दी. बताया कि क्रू को जिस यात्री ने कॉल किया था, उससे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार विमान में करीब 187 यात्री सवार थे.

40 से ज्यादा विमानों को मिल चुकी है बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बीते कुछ दिनों में 40 से अधिक फ्लाइट्स को बम की धमकी मिल चुकी है. हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग और जांच के बाद में यह धमकी झूठी साबित हुईं. 19 अक्टूबर को दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट को बम की धमकी के बाद फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट (जर्मनी) पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी. इसी दिन दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद फ्लाइट की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करायी गयी थी. 18 अक्टूबर को बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP 1366 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा था.

एयर इंडिया की फ्लाइट को कई बार मिल चुकी बम की धमकी

वहीं 14 अक्टूबर को ही मुंबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद विमान की दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी थी. हालांकि जांच के बाद यह धमकी फर्जी निकली थी. इससे पहले 22 अगस्त को भी मुंबई से उड़ान भरी एक फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंली लैंडिंग करवायी गयी थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गयी थी. जानकारी के अनुसार, विमान के वॉशरूम में टिशू पेपर पर लिखा मिला था कि फ्लाइट में बम है. इसके बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. हालांकि बाद में यह धमकी फर्जी निकली थी.

The post इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow