इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर

Tel Aviv :   इजरायल ने एक बार फिर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है. दक्षिणी गाजा में इजरायल ने एयर स्ट्राइक की है. इस हमले में हमास के तीन आतंकी मारे गये हैं. इजरायली सेना ने इस बात की पुष्टि की है. इजरायली सेना के अनुसार, इन हमलों में गाजा पट्टी में हमास की […] The post इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर appeared first on lagatar.in.

Sep 11, 2024 - 17:30
 0  2
इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर

Tel Aviv :   इजरायल ने एक बार फिर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है. दक्षिणी गाजा में इजरायल ने एयर स्ट्राइक की है. इस हमले में हमास के तीन आतंकी मारे गये हैं. इजरायली सेना ने इस बात की पुष्टि की है. इजरायली सेना के अनुसार, इन हमलों में गाजा पट्टी में हमास की हवाई इकाई के प्रमुख समीर इस्माइल खादर अबू दक्का, हमास के सैन्य खुफिया मुख्यालय में निगरानी व लक्ष्य विभाग के प्रमुख ओसामा ताबेश और हमास के एक वरिष्ठ आतंकवादी अयमान की मौत हो गयी है.  सेना ने कहा कि तीनों आतंकवादी 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हुए हमास के हमले में शामिल थे. वह हाल ही में इजरायल रक्षा बलों और इजरायल के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

इजरायल ने फिलिस्तीनियों के शिविर पर भी किया हमला, 19 लोगों की मौत 

इजरायली सेना ने मध्य गाजा में बुरेज शरणार्थी शिविर में अल-फारूक मस्जिद पर हमला किया. हमले का उद्देश्य मस्जिद के भीतर स्थित एक और हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र को नष्ट करना था. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो इजरायल ने खान यूनिस के मावासी इलाके में विस्थापित फिलिस्तीनियों के एक शिविर को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. इन हमलों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें दर्जनों टेंट में आग की लपटें दिखायी दे रही है.

इजराइल ने तेहरान में हमास चीफ इस्माइल को मार गिराया था

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू करने करीब 10 महीने बाद इजरायल ने 31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया था. दरअसल हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरान के नये राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गये थे. इस्माइल हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी. इसके बाद हमास चीफ ईरान में ही एक घर में अपने बॉडीगार्ड के साथ ठहरे थे. जिसे  इजरायल ने सुबह-सुबह उड़ा दिया था. इस हमले में इस्माइल हानिया और उसका बॉडीगार्ड मारा गया था.

7 अक्टूबर से शुरू हुआ था इजराइल और हमास के बीच युद्ध

बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं हमास ने 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी. बाद में सीजफायर की शर्त पर 140 इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया था. तब से इजरायल ने गाजा पट्टी को घेर लिया और इसका अधिकांश भाग बर्बाद कर दिया है. इस दौरान करीब 38000 फलस्तीनी मारे गये.

The post इजरायल की हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, तीन आतंकी ढेर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow