इजरायली सेना का दावा, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के साथ मारे गये 20 से ज्यादा आतंकी
Tel Aviv : इजराइली सेना ने दावा किया है कि बेरूत हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह ही नहीं बल्कि 20 से अधिक आतंकवादी भी मारे गये हैं. सेना के एक बयान के अनुसार, मारे गये लोगों में नसरल्लाह की सुरक्षा इकाई का निदेशक इब्राहिम हुसैन जाजिनी और नसरल्लाह का लंबे समय से सलाहकार रहा समीर […] The post इजरायली सेना का दावा, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के साथ मारे गये 20 से ज्यादा आतंकी appeared first on lagatar.in.
Tel Aviv : इजराइली सेना ने दावा किया है कि बेरूत हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह ही नहीं बल्कि 20 से अधिक आतंकवादी भी मारे गये हैं. सेना के एक बयान के अनुसार, मारे गये लोगों में नसरल्लाह की सुरक्षा इकाई का निदेशक इब्राहिम हुसैन जाजिनी और नसरल्लाह का लंबे समय से सलाहकार रहा समीर तौफीक दीब के साथ-साथ अब्द अल-अमीर मुहम्मद सब्लिनी और अली नाफ अयूब शामिल है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जब इजरायल ने हमला किया, तब वे लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय में स्थित थे. इस हमले में एक बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गयी.
53 meters. That’s the distance between a @UN school and Hezbollah’s underground headquarters where Hassan Nasrallah was eliminated alongside 20+ additional terrorists.
The terrorists were in Hezbollah’s central headquarters, located in the heart of Beirut, embedded beneath… pic.twitter.com/eTor8mBGhU
— Israel Defense Forces (@IDF) September 29, 2024
ELIMINATED: The Commander of Hezbollah’s Preventative Security Unit and a member of their Executive Council, Nabil Qaouk, was eliminated in a precise IDF strike.
Qaouk was close to Hezbollah’s senior commanders and was directly engaged in terrorist attacks against the State of… pic.twitter.com/dcvKLRkMbf
— Israel Defense Forces (@IDF) September 29, 2024
इजरायल ने रविवार को लेबनान पर और हवाई हमले किये
इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी के अनुसार, इजरायल ने रविवार को लेबनान पर और अधिक हवाई हमले किये, जिसमें बेरूत और हवाई अड्डे के क्षेत्र में हिजबुल्लाह के रासायनिक उद्योग विशेषज्ञ को निशाना बनाया गया. सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान पर भी हमला किया. जिन ठिकानों पर हमला किया गया उनका कथित तौर पर इजरायल के खिलाफ आतंकी अभियानों के लिए उपयोग किया जा रहा था. युद्धक विमानों ने आतंकी गुट के हथियार भंडारण सुविधाओं को निशाना बनाने के लिए दक्षिणी लेबनान के काफरा क्षेत्र में 45 स्थलों पर हमले किये. सेना के अनुसार, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में पश्चिमी गैलिली और हामाकिम क्षेत्रों की ओर लगभग 10 रॉकेट दागे, जिनमें से कुछ को नष्ट कर दिया गया.
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव बरामद
हवाई हमले में मारे गये हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का शव बरामद कर लिया गया है न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हिजबुल्लाह नेता का शव सही सलामत’ बरामद हुआ है. एक मेडिकल सोर्स और एक सिक्योरिटी सोर्स के अनुसार बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजरायली हवाई हमले वाली जगह पर उसका शव सही सलामत मिला. सूत्रों ने कहा कि उसके शरीर पर कोई सीधा घाव नहीं था और ऐसा लग रहा है कि मौत का कारण तेज धमाके से हुए ट्रॉमा रहा होगा.
The post इजरायली सेना का दावा, हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के साथ मारे गये 20 से ज्यादा आतंकी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?