इस्लामिक देश यूएई में बागेश्वर धाम सरकार का भव्य स्वागत, दुबई के शेख ने कहा…खुशामदीद
Dubai : खबर है कि बागेश्वर धाम सरकार, (धीरेंद्र शास्त्री) पीठाधीश्वर और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गये हैं. दो दिन पूर्व यहां पहुंचने के बाद श्री शास्त्री ने जमकर यूएई की तारीफ की. अब्दुल्ला ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर बीयू अब्दुल्ला ने दुबई में धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया. इस दौरान लोगों […]
Dubai : खबर है कि बागेश्वर धाम सरकार, (धीरेंद्र शास्त्री) पीठाधीश्वर और कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गये हैं. दो दिन पूर्व यहां पहुंचने के बाद श्री शास्त्री ने जमकर यूएई की तारीफ की. अब्दुल्ला ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर बीयू अब्दुल्ला ने दुबई में धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों की वर्षा की और उन्हें खुशामदीद कहा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
We are delighted to extend a warm welcome to Shri Bageshwar Dham Sarkar in Dubai today! His presence brings immense joy and his message of peace and unity is truly inspiring. Let us embrace his words and work towards a world filled with love and understanding. pic.twitter.com/P5rhjF4JwE
— Dr. Bu Abdullah (@Dr_BuAbdullah) May 22, 2024
अब्दुल्ला ने धीरेंद्र शास्त्री की आगवानी को अपनी खुशनसीबी करार दिया
डॉक्टर अब्दुल्ला ने धीरेंद्र शास्त्री की आगवानी को अपनी खुशनसीबी करार दिया है. दुबई में रहने वाले भारतीय भी उनके स्वागत में शामिल रहे. जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री दुबई में 26 मई तक दरबार लगायेंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिवसीय हनुमान कथा भी कर रहे हैं. .
डॉक्टर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ अपने फोटो शेयर की है, उन्होंने लिखा, दुबई में गुरुजी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया. उनका दुबई आना हमारे लिए एक विशेष अवसर है, इसे भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सांस्कृतिक संबंधों और आध्यात्मिक एकता का जश्न मनाने की तरह से देखा जाना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री ने दुबई की तारीफ की
धीरेंद्र शास्त्री ने दुबई से एक वीडियो जारी करते हुए यूएई को दुनिया का सबसे सुरक्षित और सुंदर देश कहा, शास्त्री ने कहा, हम दुबई में हैं, यह अद्भुत जगह है. कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता शानदार है लोग बहुत विनम्र हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, पूरे विश्व में सबसे ज्यादा सुरक्षित जगह है यूएई. यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि सभी कल्चर, सभी मजहब का यहां पर सम्मान होता है. कहा कि हम हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि इस राष्ट्र का विश्व में नाम बने और यहां शांति बनी रहे. धीरेंद्र शास्त्री ने दुबई की तारीफ करते हुए लोगों से कहा कि कुछ दिन यहां आकर गुजारें.
What's Your Reaction?