ईरान ने बनाई इजरायली नेताओं की हिट लिस्ट, निशाने पर नेतन्याहू
Tehran: ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी समेत 11 लोगों की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में जारी की गई है, जिसमें तस्वीरों के साथ 11 लोगों के नाम हैं. इस लिस्ट को इजरायली आतंकवादियों के खात्मे की […] The post ईरान ने बनाई इजरायली नेताओं की हिट लिस्ट, निशाने पर नेतन्याहू appeared first on lagatar.in.
Tehran: ईरान ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी समेत 11 लोगों की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में जारी की गई है, जिसमें तस्वीरों के साथ 11 लोगों के नाम हैं. इस लिस्ट को इजरायली आतंकवादियों के खात्मे की लिस्ट के रूप में जारी किया गया है. यह कदम ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकते हैं. बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर लगभग 180 मिसाइलें दागी थी, जिनमें से कई मिसाइलें ईरान के ही क्षेत्रों में गिरी और कुछ इजरायली शहरों को हिट किया. ईरान के विपक्षी दलों के मुताबिक, कुछ मिसाइलें ईरान के इस्फहान और जांजन जैसे क्षेत्रों में गिरीं. इस हमले के बाद, इजरायल ने उत्तर और दक्षिण हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया है.
हिट लिस्ट में पीएम नेतन्याहू समेत ये नाम
बेंजामिन नेतन्याहू प्रधानमंत्री, योआव गैलेंट रक्षा मंत्री, हर्जी हलेवी जनरल स्टाफ़ के प्रमुख, टोमर बार इज़रायली वायु सेना के कमांडर, सार सलामा इजरायली नौसेना के कमांडर, तामिर यादई ग्राउंड फोर्स के प्रमुख, अमीर बारम जनरल स्टाफ के उप प्रमुख, अहरोन हलीवा सैन्य खुफिया प्रमुख, ओरी गॉर्डिन उत्तरी कमान के प्रमुख, येहुदा फॉक्स मध्य कमान के प्रमुख, एलिएजर टोलेडानो दक्षिणी कमान के प्रमुख.
इजरायल ने यूएन महासचिव पर लगाया बैन
इस बीच, इजरायल और ईरान के बीच सीधी जंग छिड़ गई है. दोनों तरफ से एयरस्ट्राइक जारी है. इसका असर पूरी दुनिया पर भी देखने को मिल रहा है. खासकर मध्य पूर्व के देशों में तनाव की स्थिति है. इजरायली सेना ने लेबनान में घुस कर हिज्बुल्लाह के लड़ाकों पर हमले शुरू कर दिए हैं. वहीं अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी जारी की है. इस सबके बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अपने देश में अवांछित व्यक्ति (ऐसा व्यक्ति जिसे अब कोई सम्मान या स्वागत नहीं मिलेगा) घोषित करने और देश में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इजरायली विदेश मंत्री कैट्ज़ ने बयान जारी करते हुए कहा, जो कोई भी स्पष्ट रूप से ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए आपराधिक हमले की निंदा करने में असमर्थ है, वह इजरायल की धरती पर पैर रखने के योग्य नहीं है.
विदेश मंत्री ने कहा कि यह (गुटेरेस) इजरायल से नफरत करने वाले महासचिव हैं, जो आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देते हैं. गुटेरेस को संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में एक दाग के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक महासचिव हैं, जिन्होंने 7 अक्टूबर को हमास के हत्यारों द्वारा किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है, न ही उन्होंने उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित करने के किसी प्रयास का नेतृत्व किया है. एक महासचिव जो हमास, हिज़्बुल्लाह, हूती और अब ईरान (वैश्विक आतंक की जननी) के आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देते हैं, उन्हें संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में एक दाग के रूप में याद किया जाएगा. इजरायल अपने नागरिकों की रक्षा करना और अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखना जारी रखेगा, चाहे एंटोनियो गुटेरेस हों या न हों.
इसे भी पढ़ें – फरक्का-ललमटिया NTPC रेलवे ट्रैक को अपराधियों ने विस्फोट कर उड़ाया, कोयले की ढुलाई ठप
The post ईरान ने बनाई इजरायली नेताओं की हिट लिस्ट, निशाने पर नेतन्याहू appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?