उत्तर प्रदेश  : कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश,  रेलवे ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर मिला

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश सामने आने की खबर है. कानपुर देहात जिले में रेलवे ट्रैक पर छोटा एक गैस सिलेंडर मिला. इसकी जानकारी पहले ही मिल गयी, नहीं को इससे टकराने पर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. जान लें कि इससे पूर्व […] The post उत्तर प्रदेश  : कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश,  रेलवे ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर मिला appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 17:30
 0  2
उत्तर प्रदेश  : कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश,  रेलवे ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर मिला

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश सामने आने की खबर है. कानपुर देहात जिले में रेलवे ट्रैक पर छोटा एक गैस सिलेंडर मिला. इसकी जानकारी पहले ही मिल गयी, नहीं को इससे टकराने पर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. जान लें कि इससे पूर्व भी कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश रची गयी थी. रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखा हुआ मिला था. साथ ही रेलवे लाइन के पास पेट्रोल और बारूद भी बरामद हुए थे.

 मालगाड़ी गुजरने वाली ही थी कि लोको पायलट की नजर दूर से उस पर पड़ गयी 

जानकारी के अनुसार  नॉर्थर्न सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज डिवीजन के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा सिलेंडर मिला. यहां से मालगाड़ी गुजरने वाली ही थी. लोको पायलट की नजर दूर से ही उस पर पड़ गयी.  उससे मालगाड़ी को तुरंत रोक दिया, जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. जिस रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर पाया गया, वह  इलाका कानपुर देहात जिले में पड़ता है.

सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे ने कहा कि आज 22 सितंबर को सुबह 5:50 बजे प्रेमपुर स्टेशन पर ड्राइवर द्वारा ट्रैक पर गैस सिलेंडर पड़ा हुआ देखा गया. इसके के बाद कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक मालगाड़ी आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोक दी गयी. रेलवे आईओडब्ल्यू (कार्य निरीक्षक), सुरक्षा और अन्य टीमों ने सिलेंडर की जांच की और उसे पटरियों से हटा दिया. जांच करने पर पता चला कि 5 लीटर का सिलेंडर खाली था. मामले की जांच के निर्देश दे दिये गये हैं.

कालिंदी एक्सप्रेस को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश रची गयी थी

इससे पूर्व आठ सितंबर की रात लगभग  8.30 बजे कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश रची गयी थी. प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर टकरा गयी थी. जोरदार आवाज भी हुई थी. घटनास्थल के पास से पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस  और   बारूद भी बरामद किया गया था. इस घटना की आतंकी साजिश के एंगल से जांच जारी है.

 

The post उत्तर प्रदेश  : कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को उड़ाने की साजिश,  रेलवे ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर मिला appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow