उत्तराखंड : पीएम मोदी ने मुखबा गांव में मां गंगा की पूजा-अर्चना की, कहा, मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है…
पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं कुछ दिन पहले माणा गांव में हुई घटना पर दुख व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है. Dehradun : प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुवार को एक दिवसीय के दौरे उत्तराखंड पहुंचे. पीएम मोदी ने […]

पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं कुछ दिन पहले माणा गांव में हुई घटना पर दुख व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है.
Dehradun : प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुवार को एक दिवसीय के दौरे उत्तराखंड पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां मुखबा गांव में मां गंगा की पूजा-अर्चना की. साथ ही हर्षिल में उत्तराखंडवासियों को संबोधित किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने मां गंगा के प्रति गहरी आस्था जताई. कहा कि उनके(मां गंगा) ही आशीर्वाद से उन्हें कई सालों तक उत्तराखंड की सेवा का मौका मिला. इससे उनका काशी तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त हुआ.
VIDEO | “It was due to the blessings of Maa Ganga that I got to serve Uttarakhand for decades. I believe that it was due to her blessings I reached Kashi and now serving Kashi as the MP. That is why I had said in Kashi, ‘mujhe Maa Ganga ne bulaya hai’. A few months ago, I also… pic.twitter.com/cRUa9DsjsO
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2025
#WATCH | Uttarakhand: While addressing a public rally in Uttarkashi, PM Modi says, “People might know that when China attacked India in 1962, these two villages of ours were evacuated. People have forgotten, but we cannot forget. We have launched a campaign to rehabilitate those… pic.twitter.com/s5vy7j8O3W
— ANI (@ANI) March 6, 2025
PM Modi offers prayers at winter seat of Ganga in Mukhwa
Read @ANI Story | https://t.co/9V7osw4m7i#PMModi #uttarakhand #ganga #mukhwa pic.twitter.com/XnR3dU8Jug
— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2025
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, “On behalf of all the people of the state, a hearty welcome and greetings to Prime Minister Narendra Modi on his arrival at Mukhwa (Uttarkashi), the holy land of Mokshadayini Maa Ganga, full of natural beauty.”
(Video: Pushkar… pic.twitter.com/99gGZ46ON4
— ANI (@ANI) March 6, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मोक्षदायिनी मां गंगा की सबसे पहले मैं कुछ दिन पहले माणा गांव में हुई घटना पर दुख व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है. पावन भूमि मुखवा (उत्तरकाशी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.
मां गंगा की कृपा से मैं आज उनके मायके मुखबा गांव आया हूं
श्री मोदी ने कहा, मां गंगा की कृपा से मैं आज उनके मायके मुखबा गांव आया हूं. यह उनका दुलार और स्नेह है कि मैं उनके बच्चे के रूप में यहां खड़ा हूं. पीएम ने यहां अपनी इस बात को दोहराया कि काशी में उन्होंने कहा था, मुझे मां गंगा ने बुलाया है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा, सबसे पहले मैं कुछ दिन पहले माणा गांव में हुई घटना पर दुख व्यक्त करना चाहता हूं. मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है.
इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा, जब मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन के बाद मेरे मुंह से कुछ भाव प्रकट हुए थे, और मैं बोल पड़ा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा. वे शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे, लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी.
1962 में जब चीन ने भारत पर हमला किया
पीएम मोदी ने 1962 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा, जब चीन ने भारत पर हमला किया तो जादूंग गांव को खाली करवा दिया गया था. उस समय से यह गांव खाली था. हमने इन गांवों को फिर से बसाने और टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने का अभियान चलाया है. कहा कि पहले सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था, हमने यह सोच बदल दी. यह हमारे आखिरी गांव नहीं है, अब यह हमारे प्रथम गांव हैं. हमने वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की है.
हर साल 50 लाख यात्री आ रहे हैं उत्तराखंड
पीएम मोदी ने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा, 2014 से पहले हर साल औसतन यहां 18 लाख यात्री पहुंचते थे. अब हर साल 50 लाख यात्री आते थे. पीएम ने कहा, राज्य में हम 50 नये टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करेंगे. हमें उत्तराखंड के बॉर्डर वाले इलाकों को भी पर्यटन का विशेष लाभ देना है. पीएम ने कहा, कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.
हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है
पीएम ने कहा कि केदारनाथ रोपवे बनने के बाद 8 से 9 घंटे में पूरी होने वाली यात्रा लगभग 30 मिनट में पूरी कर ली जायेगा. उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है. पीएम ने काह, चारधाम All Weather Road, आधुनिक एक्सप्रेस वे, राज्य में रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार हमारे कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में तेजी से हुआ है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






