एक्शन में ट्रंप, अवैध प्रवासियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, 538 गिरफ्तार, सैनिक विमानों से सैकड़ों डिपोर्ट किये गये
Washington : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सत्ता संभाले जाने के बाद अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन शुरू हो गया है. खबर है कि पिछले कुछ घंटे में ट्रंप प्रशासन ने कम से कम एक हजार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस संबंध में व्हाइट हाउस द्वारा […]

Washington : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सत्ता संभाले जाने के बाद अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन शुरू हो गया है. खबर है कि पिछले कुछ घंटे में ट्रंप प्रशासन ने कम से कम एक हजार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस संबंध में व्हाइट हाउस द्वारा ट्वीट कर जानकारी दी गयी है कि अब तक 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा 373 को हिरासत में लेकर कैंपों में भेजा गया है.
DAILY IMMIGRATION ENFORCEMENT REPORTING FROM ICE
![]()
538 Total Arrests
373 Detainers Lodged
Examples of the criminals arrested below
![]()
— The White House (@WhiteHouse) January 24, 2025
US immigration agents rounded up undocumented migrants as well as US citizens during a raid of a Newark, New Jersey, worksite that the city’s mayor said involved detaining a military veteran and violations of the people’s rights https://t.co/xjytoybmKL
— Reuters (@Reuters) January 24, 2025
ICE की नजर उन प्रवासियों पर,जो अपराधों की सजा पा चुके हैं
बता दें कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (US Immigration and Customs Enforcement, ICE) द्वारा की जा रही है. ICE के अधिकारियों का कहना है कि उनके विभाग ने ट्रंप के वादे के अनुसार अवैध प्रवासियों की सामूहिक निकासी का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल ICE की नजर उन प्रवासियों पर है, जिन्हें अमेरिकी अदालतें किसी न किसी अपराध में सजा सुना चुकी है.
वाशिंगटन, फिलाडेल्फिया, बोस्टन, अटलांटा, नेवार्क में छापा
अमेरिकी मीडिया ने जानकारी दी है कि यूएस एजेंट वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया, बोस्टन, अटलांटा, नेवार्क और मियामी सहित कई शहरों में अवैध प्रवासियों की तलाश में छापे मार रहे हैं. अमेरिकी फेडरल एजेंसियां का कहना है कि इन इलाकों में अवैध अपराधी आसानी से पनपते हैं और इन्हें संरक्षण भी मिलता है.
सैकड़ों को सैनिक विमानों से डिपोर्ट किया गया है, कहां ले जाया गया है, पता नहीं
डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस सचिव ने एक्स पर जारी किये गये एक पोस्ट में कहा, 538 अवैध प्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सैकड़ों को सैनिक विमानों से डिपोर्ट किया गया है. कहा कि इन्हें डिपोर्ट कर कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं है. कैरोलिन लेविट ने कहा, इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन ऑपरेशन अच्छी तरह से चल रहा है. वादे पूरे किये गये. सब से बड़ी बात कि व्हाइट हाउस ने ट्रंप प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किये गये कुछ लोगों के नाम और उनके द्वारा किये गये अपराधों की जानकारी शेयर की है. इन अपराधों में बलात्कार, 14 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चे का यौन शोषण शामिल है.
नेवार्क मेयर ने कहा, ICE के छापे बिना किसी वारंट के डाले गये
कैरोलिन लेविट ने कहा, ट्रंप प्रशासन ने जिन 538 अवैध अप्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक संदिग्ध आतंकवादी, ट्रेन डी अरागुआ गिरोह के चार सदस्य और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों के दोषी कई अपराधी हैं. हालांकि खबरें यह भी हैं कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों को कई स्थानों पर विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. न्यूजर्सी के शहर नेवार्क के मेयर रास बराका ने माना कि शहर में ICE के छापे बिना किसी वारंट के डाले गये थे. इसके कारण अवैध निवासियों के साथ-साथ नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया. कहा कि आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने एक स्थानीय प्रतिष्ठान पर छापा मारा था. साथ ही कहा कि जब लोगों को गैरकानूनी तरीके से आतंकित किया जायेगा, तो नेवार्क चुपचाप नहीं रह सकता.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






