एसडीओ ने अवैध बालू उठाव पर लगाई रोक, चेकपोस्टों पर सख्ती का निर्देश समेत गिरिडीह की 3 खबरें
Pirtand (Giridih) : डुमरी एसडीओ शहजाद परवेज ने डुमरी, पीरटांड़ सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू के उठाव व परिवहन पर रोक लगा दी है. इससे संबंधित आदेश गुरुवार को जारी करते हुए उन्होंने सभी चेकपोस्टों पर अवैध बालू लदे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने पत्र जारी कर […]
Pirtand (Giridih) : डुमरी एसडीओ शहजाद परवेज ने डुमरी, पीरटांड़ सहित पूरे अनुमंडल क्षेत्र में अवैध बालू के उठाव व परिवहन पर रोक लगा दी है. इससे संबंधित आदेश गुरुवार को जारी करते हुए उन्होंने सभी चेकपोस्टों पर अवैध बालू लदे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने पत्र जारी कर कहा है कि प्रतिदिन डुमरी व पीरटांड़ क्षेत्र अंतर्गत बराकर नदी के बालू घाटों से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टरों पर बालू का अवैध उठाव व परिवहन किया जा रहा है. इससे पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई के लिए चेकपोस्टों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें पीरटांड के चिरकी चेकपोस्ट पर पीरटांड़ सीओ मनोज मरांडी व थाना प्रभारी गौतम कुमार, हरलाडीह में ओपी प्रभारी दीपक कुमार व जेई मोनव्वर हुसैन, जबकि खनन निरिक्षक अभिजित मजूमदार व पीरटांड़ सीओ को अपने-अपने अंचल के लिए वरीय पदाधिकारी के रूप में भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
डुमरी में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
Dumri (Giridih) : डुमरी केबी रोड के समीप खनन निरिक्षक अभिजीत मजूमदार व डुमरी थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा. पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक भाग निकले. दोनों ट्रक्टरों को जब्त कर पुलिस थाना ले गई. इस संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर के लिखित बयान पर डुमरी थाना में दोनों ट्रैक्टर के चालक व मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
भाजपाइयों ने धावाटांड़ में रांची विधायक का किया स्वागत
Dumri (Giridih) : भाजपाइयों ने गुरुवार को रांची के विधायक सीपी सिंह का धावाटांड़ में जोरदार स्वागत किया. सीपी सिंह बाबा नगरी देवघर से वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में वह कुछ देर के लिए धावाटांड़ में रुके. भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. सीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान में एनडीए की स्थिति के बारे में जानकारी ली. मौके पर सुखदेव महतो, मदन महतो, रूपलाल महतो, जागेश्वर मिर्धा, कैलाश तुरी, कपिल ठाकुर, प्रदीप ठाकुर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : आचार्यों ने कहाः नौतपा का कहर, तप रहा झारखंड
What's Your Reaction?