कथारा में  कोयला चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान, कोयला लदी बाइक और साइकिलें जब्त , क्षतिग्रस्त किया

Kathara: सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग ने कोयला चोरों पर अंकुश लगाने को लेकर रविवार की अहले सुबह छापामारी अभियान चलाया. यह छापामारी अभियान महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार चलाया गया, जो स्वांग कोलियरी तथा जारंगडीह कोलियरी में की गई. छापामारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए. इसके उपरांत कोयला लदी […]

Jun 16, 2024 - 17:30
 0  3
कथारा में  कोयला चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान, कोयला लदी बाइक और साइकिलें जब्त , क्षतिग्रस्त किया
कथारा

Kathara: सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग ने कोयला चोरों पर अंकुश लगाने को लेकर रविवार की अहले सुबह छापामारी अभियान चलाया. यह छापामारी अभियान महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार चलाया गया, जो स्वांग कोलियरी तथा जारंगडीह कोलियरी में की गई. छापामारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए. इसके उपरांत कोयला लदी पांच मोटरसाइकिल तथा 10 साइकिलों को जब्त किया गया. गस्ती दल के द्वारा इन्हें मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कोयले से भरी करीब 50 बोरियों को फाड़कर स्वांग कोलियरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया. जिसका वजन लगभग 2.5 टन बताया गया. गस्ती में मौजूद जवानों में इबरार हुसैन,नुरुला होदा, प्रदीप महतो,भूसन लाल साहू,भीम राम,कामेश्वर कुमार मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- ED की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की 4440 करोड़ की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow