करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!

 NewDelhi : वक्फ संशोधन बिल का कई मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं. खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर सकती है. इसी बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़े सवालों पर अपनी बात रखी है. By embracing reform […]

Apr 1, 2025 - 05:30
 0  1
करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी,  2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!

 NewDelhi : वक्फ संशोधन बिल का कई मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं. खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश कर सकती है. इसी बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़े सवालों पर अपनी बात रखी है.

उन्होंने वक्फ पर विपक्षी दलों के विरोध को खारिज किया है. साथ ही और केरल के बिशपों द्वारा बिल का समर्थन दिये जाने का स्वागत किया है.

मुसलमान भी मेजोरिटी में वक्फ बिल के सपोर्ट में हैं

किरेन रिजिजू ने केरल के बिशपों का सराहना करते हुए कहा, यह बहुत बड़ी बात है. क्योंकि कैथोलिक बिशप्स ने इसका अच्छे से इसका अध्ययन किया है. कहा कि कई मुसलमान भी मेजोरिटी में वक्फ बिल के सपोर्ट में हैं. हिंदू, मुस्लिम, जैन, बौद्ध …सब लोग इसका समर्थन कर रहे हैं.

रिजिजू ने कहा, अगर वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन को डिक्लेयर कर देगा कि यह वक्फ की जमीन है तो उसका हिसाब-किताब तो होना चाहिए. हम ट्रांसपेरेंसी ला रहे हैं. कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध वे लोग कर रहे हैं, जो करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा कर बैठे हुए हैं.

मुसलमानों को गुमराह कर वोट बैंक बनाना चाहते हैं

किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि यह लोग मुसलमानों को गुमराह कर उनको वोट बैंक बनाना चाहते हैं. कहा कि अगर हम कोई असंवैधानिक कानून लायेंगे तो क्या सुप्रीम कोर्ट चुप बैठेगा? यह देश संविधान से चलता है. वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने वालों से कहा, अगर आपको बिल का विरोध करना है तो आप तर्क रखिए. मैं हर तर्क का जवाब दूंगा.

किरेन रिजिजू ने कहा, विरोधी कहते हैं कि इससे मुसलमानो की जमीन छिन जायेगी. उनके कब्रिस्तान छीन जायेंगे. पूछा कि कौन छीन रहा है इन जमीनों को? कहा कि पुराने वक्फ कानून के हिसाब से ये लोग पार्लियामेंट को, एयरपोर्ट को वक्फ प्रॉपर्टी बताते हैं.

पार्लियामेंट की चर्चा में एक-एक बिंदू पर जवाब दूंगा

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने कहा, चंद लोग जो अपने आप को मुसलमानों का ठेकेदार समझते हैं, मुसलमानों को वोट बैंक बना कर रखा हुआ है, उनको गुमराह कर रहे है. इनके बहकावे में नहीं आना चाहिए. अपील की कि पार्लियामेंट में जब चर्चा होगी. तो मैं एक-एक बिंदू पर जवाब दूंगा.

उन्होंने कहा, जमीन छीनने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा, वक्फ प्रॉपर्टी को हम अच्छे से मैनेज करेंगे. उसमें ट्रांसपेरेंसी लायेंगे, उसमें अकाउंटेबिलिटी तय करेंगे. डिजिटल रूप से हिसाब-किताब करेंगे ताकि आम गरीब मुसलमान लोगों के लिए काम हो सके.

साफ कहा, इस कानून के पारित होने के बाद मुसलमानो की कई समस्याएं खत्म हो जायेंगी. उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि देश हित में बिल का समर्थन करें. राजनीति मत कीजिए. कहा कि लोगों को वोट बैंक बनाकर 75 साल से ज्यादा समय से यह गुमराह किये हुए हैं, इसे सामने लाना है.

इसे भी पढ़ें : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सीबीआई के स्थापना दिवस पर दिल्ली में देंगे व्याख्यान

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow