कलिंगा इंस्टीट्यूट नेपाली छात्रा सुसाइड केस: ओडिशा सरकार ने हाई लेवल कमेटी गठित की, छह गिरफ्तार

Bhubaneswar : ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की इस मामले में इंट्री हो गय़ी है. इसके बाद नेपाली दूतावास, ओडिशा सरकार से लेकर पुलिस भी रेस हो गयी […]

Feb 19, 2025 - 17:30
 0  1
कलिंगा इंस्टीट्यूट नेपाली छात्रा सुसाइड केस: ओडिशा सरकार ने हाई लेवल कमेटी गठित की, छह गिरफ्तार

Bhubaneswar : ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में नेपाली छात्रा की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की इस मामले में इंट्री हो गय़ी है. इसके बाद नेपाली दूतावास, ओडिशा सरकार से लेकर पुलिस भी रेस हो गयी है. पुलिस के अनुसार छात्रों से बदसलूकी के आरोप में यूनिवर्सिटी के तीन डायरेक्टरों और दो सिक्योरिटी गार्ड्स सहित एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

16 फरवरी को बी-टेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट प्रकृति लामसाल का शव कॉलेज के हॉस्टल में मिला था

16 फरवरी की शाम बी-टेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट प्रकृति लामसाल का शव कॉलेज के हॉस्टल में मिला था. कहा गया कि उसने आत्महत्या की है. छात्रा की मौत पर कॉलेज के अन्य इंटरनेशनल छात्रों यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि प्रकृति के बैच का ही भारतीय छात्र उसे प्रताड़ित कर रहा था.  कहा गया कि छात्र लड़की का बॉयफ्रेंड था.  छात्रों  का कहना है कि शिकायतों के बाद भी यूनिवर्सिटी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.   यूनिवर्सिटी ने मामले को दबाने की कोशिश भी की. स्टूडेंट्स ने कहा कि हम रविवार रात यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल ऑफिस गये और रात भर धरने पर बैठे रहे.  लेकिन सोमवार को हमें हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया.

कमेटी छात्रा की मौत और प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच करेगी

ओडिशा सरकार ने आत्महत्या के मामले की जांच के लिए हाई लेवल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित की है. कमेटी में होम डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को शामिल किया गया है. कमेटी छात्रा की मौत और उसके बाद प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच करेगी.

आत्महत्या करनेवाली प्रकृति लमसाल के चचेरे भाई सिद्धांत सिग्दल की तहरीर पर भुवनेश्वर के इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी आदविक श्रीवास्तव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है. केआईआईटी के दो सिक्योरिटी गार्डों रमाकांत नायकऔर जोगेंद्र बेहरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 126 (2)/296/115(2)/3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow