कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मीर पहुंचे रांची, कहा – मंत्री पद के लिए कास्ट, प्रमंडल व जेंडर का रखा है ख्याल
Ranchi: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बुधवार की शाम रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए हर वर्ग को जगह देने की कोशिश की गई है. इसमें कास्ट, प्रमंडल व जेंडर का भी ख्याल रखा गया है. मंत्रियों के नाम को […]
Ranchi: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बुधवार की शाम रांची पहुंचे. रांची पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए हर वर्ग को जगह देने की कोशिश की गई है. इसमें कास्ट, प्रमंडल व जेंडर का भी ख्याल रखा गया है. मंत्रियों के नाम को आगे बढ़ाने का अधिकार सीएम का होगा है. आज रात तक सबको पता चल जाएगा कौन मंत्री बन रहा है. इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश रांची पहुंचे. उन्होंने भी कहा कि मंत्री पद के लिए सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. पार्टी के विधायक दल के नेता को मंत्री पद नहीं मिलेगा. पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के पास जो विभाग थे, वे बकरार रखे जाएंगे. बताते चलें कि पांच दिसंबर को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्यपाल मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर को भी राज्यपाल शपथ दिलाएंगे. राजभवन में इसकी तैयारियां भी की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में हाड़ कंपाने वाली पड़ेगी ठंड, 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा पारा
What's Your Reaction?