कांग्रेस-जेएमएम देश को बांटना चाहते हैं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जुड़ोगे तो जीतोगेः शिवराज

Ranchi: केंद्रीय मंत्री झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झारखंड की गांडेय विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी मुनिया देवी और जमुआ विधानसभा से उम्मीदवार डॉ. मंजू देवी के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. चौहान ने कहा कि, जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर प्रदेश को तबाह […] The post कांग्रेस-जेएमएम देश को बांटना चाहते हैं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जुड़ोगे तो जीतोगेः शिवराज appeared first on lagatar.in.

Nov 17, 2024 - 05:30
 0  1
कांग्रेस-जेएमएम देश को बांटना चाहते हैं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जुड़ोगे तो जीतोगेः शिवराज

Ranchi: केंद्रीय मंत्री झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झारखंड की गांडेय विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी मुनिया देवी और जमुआ विधानसभा से उम्मीदवार डॉ. मंजू देवी के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. चौहान ने कहा कि, जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया है. गठबंधन की सरकार ने यहां बालू, ईंट, पत्थर, कोयला सब हज़म कर लिया. सरकार के रहते झारखंड की जनता कभी सुखी नहीं रही है. इसलिए अब जनता-जनार्दन ने भी जेएमएम सरकार को उखाड़ फैंकने की ठान ली है. आम जनता तो दूर की बात यहां तो हेमंत सोरेन की भाभी भी सुरक्षित नहीं है. यहां जब मुख्यमंत्री की भाभी का ही अपमान हो रहा है तो आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है. चारों तरफ अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार, बेईमानी और लूटपाट मची है. भाजपा की सरकार बनते ही झारखंड में अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा. महिलाओं का मान-सम्मान और सुरक्षा भाजपा का प्रण है.

घुसपैठिए कांग्रेस-जेएमएम के जमाई

कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर कह रहे हैं कि हम विदेशी घुसपैठियों को भी 450 रूपए में गैस सिलेंडर देंगे. शिवराज सिंह ने कहा कि क्या विदेशी घुसपैठिए कांग्रेस और जेएमएम के जमाई लगते हैं जो उन्हें गैस सिलेंडर सस्ते दामों में दिया जा रहा है. यहां विदेशी घुसपैठियों ने जमीनों और गांवो पर कब्जा कर रखा है. कई जगह को जमाईटोला ही बन गया है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि ये घुसपैठिए लगातार आ रहे हैं. हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं. उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. पंचायतों पर कब्जा कर रहे हैं और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है. भारत के हर एक नागरिक का पूरा सम्मान है, ये राज्य उनका है, लेकिन कोई विदेश से घुसकर यहां आया तो उन्हें चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा.

कोई ताकत धारा 370 वापस नहीं ला सकती

भाजपा ने तय किया था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करेंगे. एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 को हटा लिया गया. लेकिन अब कांग्रेस और जेएमएम वाले कह रहे हैं कि हम कश्मीर में फिर से धारा 370 लागू करेंगे. अब दुनिया की कोई ताकत धारा 370 को वापस नहीं ला सकती है. अब सवाल केवल पाक अधिकृत कश्मीर का है, लेकिन एक दिन वहां भी भारत का झंडा फहराएंगे और पूरा कश्मीर हमारा होगा. ये कांग्रेस और जेएमएम के लोग देश को जात-पात में बांटना चाहते हैं, तोड़ना चाहते हैं, लेकिन हमें बंटना नहीं है. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जुड़ोगे तो जीतोगे.

जेएमएम मतलब, झारखंड मिटाओ मोर्चा

जेएमएम अब झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं बल्कि झारखंड मिटाओ मोर्चा है. जेएमएम आज पति, पत्नी और वो की पार्टी बन गई है, वो मतलब उनका भाई. सोरेन को जनता के विकास और कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है, मतलब नहीं है. उनका अच्छे लोगों से भी कोई वास्ता नहीं है उन्हें केवल कमीशन खाने वाला चाहिए. वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर प्रदेश को हेमंत सोरेन, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार ने लूटकर खोखला कर दिया है. जेएमएम की सरकार में सरकारी दफ्तरों में बिना लेन-देन के कोई काम नहीं होता है. हर चीज़ के रेट तय कर रखे हैं. जनता को किसी भी योजना के लाभ के लिए पैसे देने पड़ते हैं.

इसे भी पढ़ें – झांसी हादसा : अखिलेश, मायावती ने साधा यूपी सरकार पर निशाना,  दोषियों को सजा देने की मांग

The post कांग्रेस-जेएमएम देश को बांटना चाहते हैं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जुड़ोगे तो जीतोगेः शिवराज appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow