कांग्रेस रेस के घोड़े को बारात में लगा देती है और बारात के घोड़े को रेस में…राहुल गांधी गुजरात में अपनी ही पार्टी पर बरसे..

यहां की मौजूदा सरकार लोगों को डरा-धमका कर काम करती है. मैं सब कुछ ध्यान से सुन रहा था. मेरे मन में एक सवाल उठा, मेरी ज़िम्मेदारी क्या है Ahmedabad : कांग्रेस पार्टी रेस के घोड़े को बारात में लगा देती है और जो बारात के घोड़े होते हैं, उनको रेस में दौड़ा दिया जाता […]

Mar 8, 2025 - 17:30
 0  1
कांग्रेस रेस के घोड़े को बारात में लगा देती है और बारात के घोड़े को रेस में…राहुल गांधी गुजरात में अपनी ही पार्टी पर बरसे..

यहां की मौजूदा सरकार लोगों को डरा-धमका कर काम करती है. मैं सब कुछ ध्यान से सुन रहा था. मेरे मन में एक सवाल उठा, मेरी ज़िम्मेदारी क्या है

Ahmedabad : कांग्रेस पार्टी रेस के घोड़े को बारात में लगा देती है और जो बारात के घोड़े होते हैं, उनको रेस में दौड़ा दिया जाता है. राहुल गांधी यह कहते हुए आज शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में अपनी ही पार्टी के लोगों पर बरसे. राहुल गांधी अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे थे. इस क्रम में कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है. उदाहरण दिया कि कई बब्बर शेर(कार्यकर्ता) हैं, लेकिन सभी चैन से बंधे हुए हैं. राहुल गांधी ने पार्टी संगठन में बड़े परिवर्तन का संकेत देते हुए कहा, 10 से लेकर 40 नेताओं को भी यदि पार्टी से बाहर करना पड़े तो कर देना चाहिए.

 मैं यहां गुजरात के युवाओं, किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए हूं

अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा,  गुजरात के लोगों, मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं  कल मैं यहां आया और वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों से मिला. मेरा उद्देश्य यह समझना और सुनना था कि आपके दिल में क्या है, आपकी चिंताएं और दर्द क्या हैं. कहा कि कई मुद्दे सामने आये. संगठन के बारे में, गुजरात की राजनीति के बारे में और कैसे यहां की मौजूदा सरकार लोगों को डरा-धमका कर काम करती है. मैं सब कुछ ध्यान से सुन रहा था. मेरे मन में एक सवाल उठा, मेरी ज़िम्मेदारी क्या है, और गुजरात में कांग्रेस पार्टी की क्या ज़िम्मेदारी है? मैं यहां सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी के लिए नहीं हूं  मैं यहां गुजरात के युवाओं, किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए हूं

राहुल ने कहा, कांग्रेस में दो टाइप के लोग हैं

राहुल ने कहा, कांग्रेस में दो टाइप के लोग हैं. गुजरात में कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं, अलग-अलग स्तर पर अध्यक्ष(जिला अध्यक्ष हो, ब्लॉक अध्यक्ष) बने बैठे हैं. उनमें दो तरह के नेता शामिल हैं. पहले जो सीधा जनता से जुड़े हुए हैं और जिनके दिल में कांग्रेस है. कहा कि दूसरी तरह के नेता वो हैं, जो जनता से कटे हुए हैं, जनता के मुद्दों के बारे में उनको कुछ भी मालूम नहीं. वे जनता के बीच जाते नहीं हैं . आरोप लगाया कि इनमें से भी आधे ऐसे नेता हैं, जो भाजपा के लिए काम करते हैं. राहुल ने कहा, कि गुजरात की जनता मजबूत विपक्ष चाहती है.

गुजरात की कांग्रेस यहां की जनता को रास्ता नहीं दिखा रही

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात वर्तमान में फंसा हुआ है. इसे रास्ता नहीं दिख रहा है. गुजरात की जनता आगे बढ़ना चाहती है. लेकिन गुजरात की कांग्रेस पार्टी यहां की जनता को रास्ता नहीं दिखा रही.. राहुल ने कहा, मैं आपके सामने किसी डर या शर्म से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन साफ तौर पर कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि हम गुजरात को रास्ता नहीं दिखा पा रहे हैं. यदि हम गुजरात की जनता का सम्मान करते हैं, तो हमें यह स्वीकार करना पड़ेगा. कहाकि गुजरात की जनता को पिछले 20 साल में हमसे जो अपेक्षा थी, वो हम पूरा नहीं कर सके है. अब मैं गुजरात के युवाओं से रिश्ता बनाने आया हूं.

बता दें कि राहुल गांधी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां  एक छोटी बच्ची के साथ उन्हें    दिल से बातचीत करते हुए देखा गया. राहुल ने उसके साथ सेल्फी भी ली.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow